Saturday, December 6, 2014

वेबसाइट पर डालनी होगी टीसी की स्कैन कॉपी

लखनऊ। स्कूलों के ट्रांसफर सर्टिफिकेट के नाम पर अब फर्जीवाड़ा नहीं हो सकेगा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सभी स्कूलों को जारी की गई टीसी की स्कैन कॉपी वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। फर्जी टीसी के आधार पर दाखिला लेने की शिकायतों को देखते हुए सीबीएसई ने यह सर्कुलर जारी कर दिया है। सभी स्कूलों को इस सर्कुलर का पालन करने का निर्देश दिया गया है।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के स्कूल पूरे देश में फैले हुए हैं। कई बार एक स्थान से दूसरे स्थान पर ट्रांसफर की बात कहकर अभिभावक बच्चों के फर्जी ट्रांसफर सर्टिफिकेट देते हैं। 

स्कूल के संबंध में जानकारी न होने पर फर्जीवाड़ा का पता नहीं चल पाता है। इसका फायदा उठाकर अभिभावक बच्चों का दाखिला करा लेते हैं। पिछले कुछ समय में ऐसे काफी मामले पकड़ में आए हैं। ऐसे में सीबीएसई ने टीसी को लेकर सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं। सभी स्कूलों को टीसी की स्कैन कॉपी स्कूल की वेबसाइट पर लगाने के लिए कहा गया है। टीसी पर स्कूल के प्रबंधक और सचिव के हस्ताक्षर करने के लिए भी कहा गया है। इतना ही अब टीसी के बाद बोर्ड के सिटी को-ऑर्डिनेटर की अनुमति भी प्राप्त करनी होगी।

अमर उजाला ब्यूरो

No comments:

Post a Comment