लखनऊ। वाणिज्य कर विभाग में तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों के रिक्त पदों के चलते राजस्व वसूली का कार्य प्रभावित हो रहा है। इन पदोें पर जल्द ही भर्ती होगी। यह बातें वाणिज्य कर आयुक्त मृत्युंजय कुमार नारायण ने कहीं।
लखनऊ के गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मंगलवार को वाणिज्य कर आयुक्त ने दीप जलाकर अधिवेशन का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि कार्यालयों में स्टेनो, लिपिकों एवं ड्राइवरों की काफी कमी है। तृतीय श्रेणी के तीन संवर्गों पर जल्द कर्मियोें की भर्ती की जाएगी। उन्होंने मुख्यालय के जॉइंट कमिश्नर को निर्देश दिया कि वह शासन स्तर की औपचारिकताएं पूरी कर पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू करें। उन्होंने कार्यालयों की बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने, 500 कंप्यूटर और 50 वाहनों की खरीद का भी आश्वासन दिया। आयुक्त ने सरकारी खजाने में 40 हजार करोड़ रुपये जमा करने का योगदान देने पर अफसराें को धन्यवाद दिया। इससे पूर्व सेवा संघ के महामंत्री आलोक कुमार ने ज्ञापन सौंपकर जॉइंट कमिश्नर को पे बैंड-4 प्रदान करने, ऑनलाइन कर निर्धारण प्रक्रिया की दिक्कतोें को दूर करने एवं प्रदेश में वाणिज्य कर बोर्ड के गठन की मांग की।
अधिवेशन का संचालन विवेक आर्या ने किया। इस मौके पर अध्यक्ष हरिनाथ सिंह, विजय कुमार, अनिल राम त्रिपाठी आदि शामिल हुए।
- सेवा संघ अधिवेशन में बोले आयुक्त
- 500 कंप्यूटर एवं 50 वाहनों की खरीदारी शीघ्र
अमर उजाला ब्यूरो
No comments:
Post a Comment