Monday, December 8, 2014

शहरी स्कूलों में भी अब तैनाती पाएंगे नए शिक्षक


लखनऊ। नवनियुक्त शिक्षकों को भी अब शहर के प्राथमिक स्कूलों में पहली तैनाती दी जा सकेगी। इसके लिए उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद अध्यापक तैनाती नियमावली 2008 बदलने जा रही है। मालूम हो कि प्रदेश में 1,13,627 प्राइमरी स्कूल हैं। इसमें से करीब 65,000 ऐसे परिषदीय स्कूल हैं जो ठेठगांव में हैं।

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद अध्यापक तैनाती सेवा नियमावली में नवनियुक्त शिक्षकों को पहली तैनाती ग्रामीण क्षेत्र के सुदूरवर्ती इलाकों में देने की है। पुरुष शिक्षक को पांच साल और महिला शिक्षिकाओं की दो साल ऐसे स्कूलों में रहने की अनिवार्यता है। इससे शहरी स्कूलों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इसी को देखते हुए बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी ने बेसिक शिक्षा निदेशक डीबी शर्मा को निर्देश दिया कि अध्यापक तैनाती नियमावली में संशोधन का प्रस्ताव तत्काल शासन को भेजा जाए, ताकि कैबिनेट की मंजूरी के बाद स्कूलों में शिक्षकों की कमी पूरी की जा सके।

बेसिक शिक्षा निदेशालय ने इसके आधार पर अध्यापक तैनाती नियमावली संशोधन का प्रस्ताव तैयार किया है।

•ग्रामीण क्षेत्रों में अभी तैनाती की है अनिवार्यता
•बदलने जा रही अध्यापक तैनाती नियमावली


शैलेंद्र श्रीवास्तव

No comments:

Post a Comment