लखनऊ (ब्यूरो)। अब जिन इलाकों में जरूरत होगी, वहीं पर ही आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाएंगे। ये केंद्र ऑन डिमांड योजना के तहत खोले जाने हैं। इसके लिए 50 जिलों से फिर प्रस्ताव मांगा गया है।
केंद्र सरकार ने जिन स्थानों में आंगनबाड़ी केंद्र नहीं हैं वहां नए केंद्र मांग के आधार पर खोलने की योजना चलाई है। इसी के तहत प्रदेश से भी प्रस्ताव मांगे गए थे। प्रदेश के 50 जिलों ने अपने यहां 10 हजार आंगनबाड़ी केंद्र खोलने के प्रस्ताव भेज दिए। इतनी अधिक संख्या में केंद्र खोलने के प्रस्ताव को केंद्र ने स्वीकार नहीं किया। यह कहा गया कि जहां अधिक आंगनबाड़ी केंद्र की जरूरत हैं वहीं के प्रस्ताव भेजे जाएं। केंद्र से मिले ताजा निर्देशों के बाद प्रदेश सरकार हरकत में आई। निदेशक बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार आनंद कुमार सिंह ने सभी 50 जिलों को पत्र भेजकर निर्देश दिये हैं कि वे एक बार फिर परीक्षण कर जरूरी स्थानों पर आंगनबाड़ी केंद्र खोलने के प्रस्ताव भेजें।
खबर : अमर उजाला
No comments:
Post a Comment