बंधुओ आप सभी ने कल मोहन मेरिट से भर्ती का कट ऑफ़ देख लिए होगा और इस कट ऑफ़ को देखने बाद टेट के उन नेताओ और टेट के उन समर्थको के पैरो के नीचे की जमीन खिसक गई होगी|
हमारे द्वारा पहले ही बताया गया था की टेट मेरिट से भर्ती होने पर जनरल पुरुष 117 और जनरल महिला 114 और ओ-बी-सी पुरुष-112 और महिला 110 से नीचे का सिलेक्शन किसी भी हालत में नहीं होगा क्योंकी जितनी मेरिट नीचे आयेगी उतने ही अभ्यर्थी ज्यादा होगे| लेकिन टेट के नेताओ ने अपने स्वार्थ के लिए सभी को गुमराह करने का काम किया और जिन टेट के बंधुओ का 115 से कम है सबसे ज्यादा मेहनत टेट से भर्ती करवाने के लिए उन्ही के द्वारा की गई है| टेट मेरिट में इतनी धांधली हुई है जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है और ये ऐसी धांधली है की जिसको अलग करना भी उतना कठिन होगा जितना की सूर्य के पास तक पहुचना| जूनियर भर्ती पर न्युक्ति इसी माह मिलने की सम्भावना है और इसके बाद यदि अकेडमिक मेरिट से भर्ती होती है तो 57 तक वालो का निश्चित हो जायेगा क्योकि नए विज्ञापन में कला,विज्ञान,मेल,फीमेल का कोई आरक्षण नहीं है ऐसे में इसका लाभ सभी को समान रूप से मिलेगा| जिन लोगो का इस टेट मेरिट से ना हुआ हो वो चिंता ना करे क्योकि जॉब तो केवल अकेडमिक मेरिट वालो को ही मिलेगी बस काउंसलिंग टेट वाले करवा रहे है| हम अपने उन सभी बंधुओ का स्वागत है जो अपना टेट मेरिट से सिलेक्शन पक्का मन रहे थे लेकिन उनका हुआ नहीं है| हमारी साधना मिश्र वाली याचिका पर जीत मिलना तय हो चुका है| कुछ टेट वाले कह रहे थे की हम जुरमाना करवा देंगे लेकिन करवा काउंटर लिए|29 तारिख को जब कोर्ट में सुनवाई चल रही थी तब टेट के अधिवक्ता अभिषेक श्रीवास्तव के पास कोई जबाब नहीं था | जनवरी में हम अपनी याचिका को फ़ाइनल आदेश के लिए लगवा लेंगे और जनवरी लास्ट या फरबरी पहले सप्ताह तक फ़ाइनल आर्डर करवा लेंगे जिसके लिए हमारे प्रयाश अनवरत जारी है| हमारी टीम अपने अगले कदम को अंजाम देने की तैयारी में लगी हुई है हम अकेडमिक को जीत दिलाने तक अनवरत लड़ते रहेगे| हमारी लड़ाई जमीनी स्तर पर लड़ी जा रही है ना की किसी फेसबुक के किसी ग्रुप पर और लड़ाई लड़ने के लिए घरो से बहार निकलना पड़ता है ना की फेसबुक पर बैठे ही लड़ाई लड़ी जाती है| कुछ लोग अपनी लड़ाई को केवल अपने फेसबुक ग्रुप पर ही दिखा रहे है जबकि हकीकत से उनका कोई वास्ता ही नहीं है और उनके द्वरा आज तक ऐसा कोई काम किया गया है जिससे लगा हो की हा वो इस लड़ाई को लड़ रहे है| अकेडमिक को जीत कोर्ट में लड़ाई लड़ने पर मिलेगा ना की फेस बुक पर ग्रुप चलाकर पोस्ट डालने से| अंत में उन सभी बंधुओ से यही कहना है की जिनका टेट से चयन ना हो पाया हो वो हमारी लड़ाई में साथ दे सकते है क्योकि सत्य सिर्फ अकेडमिक मेरिट ही है जो की हमारी टीम उसे पा कर रहेगी|
हमारे द्वारा पहले ही बताया गया था की टेट मेरिट से भर्ती होने पर जनरल पुरुष 117 और जनरल महिला 114 और ओ-बी-सी पुरुष-112 और महिला 110 से नीचे का सिलेक्शन किसी भी हालत में नहीं होगा क्योंकी जितनी मेरिट नीचे आयेगी उतने ही अभ्यर्थी ज्यादा होगे| लेकिन टेट के नेताओ ने अपने स्वार्थ के लिए सभी को गुमराह करने का काम किया और जिन टेट के बंधुओ का 115 से कम है सबसे ज्यादा मेहनत टेट से भर्ती करवाने के लिए उन्ही के द्वारा की गई है| टेट मेरिट में इतनी धांधली हुई है जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है और ये ऐसी धांधली है की जिसको अलग करना भी उतना कठिन होगा जितना की सूर्य के पास तक पहुचना| जूनियर भर्ती पर न्युक्ति इसी माह मिलने की सम्भावना है और इसके बाद यदि अकेडमिक मेरिट से भर्ती होती है तो 57 तक वालो का निश्चित हो जायेगा क्योकि नए विज्ञापन में कला,विज्ञान,मेल,फीमेल का कोई आरक्षण नहीं है ऐसे में इसका लाभ सभी को समान रूप से मिलेगा| जिन लोगो का इस टेट मेरिट से ना हुआ हो वो चिंता ना करे क्योकि जॉब तो केवल अकेडमिक मेरिट वालो को ही मिलेगी बस काउंसलिंग टेट वाले करवा रहे है| हम अपने उन सभी बंधुओ का स्वागत है जो अपना टेट मेरिट से सिलेक्शन पक्का मन रहे थे लेकिन उनका हुआ नहीं है| हमारी साधना मिश्र वाली याचिका पर जीत मिलना तय हो चुका है| कुछ टेट वाले कह रहे थे की हम जुरमाना करवा देंगे लेकिन करवा काउंटर लिए|29 तारिख को जब कोर्ट में सुनवाई चल रही थी तब टेट के अधिवक्ता अभिषेक श्रीवास्तव के पास कोई जबाब नहीं था | जनवरी में हम अपनी याचिका को फ़ाइनल आदेश के लिए लगवा लेंगे और जनवरी लास्ट या फरबरी पहले सप्ताह तक फ़ाइनल आर्डर करवा लेंगे जिसके लिए हमारे प्रयाश अनवरत जारी है| हमारी टीम अपने अगले कदम को अंजाम देने की तैयारी में लगी हुई है हम अकेडमिक को जीत दिलाने तक अनवरत लड़ते रहेगे| हमारी लड़ाई जमीनी स्तर पर लड़ी जा रही है ना की किसी फेसबुक के किसी ग्रुप पर और लड़ाई लड़ने के लिए घरो से बहार निकलना पड़ता है ना की फेसबुक पर बैठे ही लड़ाई लड़ी जाती है| कुछ लोग अपनी लड़ाई को केवल अपने फेसबुक ग्रुप पर ही दिखा रहे है जबकि हकीकत से उनका कोई वास्ता ही नहीं है और उनके द्वरा आज तक ऐसा कोई काम किया गया है जिससे लगा हो की हा वो इस लड़ाई को लड़ रहे है| अकेडमिक को जीत कोर्ट में लड़ाई लड़ने पर मिलेगा ना की फेस बुक पर ग्रुप चलाकर पोस्ट डालने से| अंत में उन सभी बंधुओ से यही कहना है की जिनका टेट से चयन ना हो पाया हो वो हमारी लड़ाई में साथ दे सकते है क्योकि सत्य सिर्फ अकेडमिक मेरिट ही है जो की हमारी टीम उसे पा कर रहेगी|
By
Kapil Dev Yadav
No comments:
Post a Comment