एससीईआरटी के निदेशक
सर्वेद्र विक्रम सिंह ने
'दैनिक जागरण' को बताया
कि प्राथमिक स्कूलों
के लिए काउंसिलिंग
करा चुके अभ्यर्थियों
को अभी नियुक्ति
पत्र देने की
कोई योजना नहीं
है। प्रक्रिया पूरी
होने के बाद
शासन की अनुमति
लेकर नियुक्ति पत्र
दिए जाएंगे। उन्होंने
तीसरे चरण की
काउंसिलिंग में आई
दिक्कतों के संबंध
में कहा कि
चौथे चरण में
ऐसा नहीं होगा।
खासकर विशेष आरक्षण
की सीटों के
लिए कट ऑफ
जारी नहीं होगा।
इस बार पहले
सूचनाएं ली जाएंगी
उसी के अनुरूप
कट ऑफ निकलेगा।
News Sabhar - Jagran
No comments:
Post a Comment