Wednesday, November 26, 2014

अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों से मांगे प्रस्ताव

लखनऊ : बेसिक शिक्षा विभाग अगले शैक्षिक सत्र से चुनिंदा परिषदीय स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम से संचालित करने की कवायद में जुट गया है। बेसिक शिक्षा निदेशक ने इस बारे में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों से प्रस्ताव मांगे हैं। प्रस्ताव में प्रत्येक जिला मुख्यालय के एक प्राथमिक विद्यालय को अंग्रेजी माध्यम से संचालित करने के लिए चिह्न्ति कर उसका नाम भेजने को कहा गया है। हाल ही में बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी ने विभाग के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में अगले सत्र से प्रत्येक जिला मुख्यालय पर कम से कम एक परिषदीय विद्यालय को अंग्रेजी माध्यम से संचालित करने का निर्देश दिया था। हर जिले से एक प्राथमिक स्कूल को चिह्न्ति करने के लिए कहा गया है।

No comments:

Post a Comment