बदायूं : यूपी टीईटी
उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा ने
मालवीय आवास गृह
पर बैठक कर
काउंसलिंग को लेकर
आए कोर्ट के
आदेश पर हर्ष
जताया। इससे पहले
टीईटी पास अभ्यर्थियों
ने कोर्ट में
रिट डालकर बताया
था कि 72825 शिक्षकों
की भर्ती की
काउंसलिंग में अभ्यर्थी
फर्जी प्रमाण पत्रों
का उपयोग कर
रहे हैं।
जिसपर
उच्च न्यायालय लखनऊ
ने शासन से
टीईटी परीक्षा वर्ष
2011 के परीक्षाफल की सीडी
आनलाइन न करने
का कारण, तीनों
काउंसलिंग की सूची
मांगी है। संगठन
के मीडिया प्रभारी
सुशांत सक्सेना ने बताया
कि सहायक अध्यापक
भर्ती प्रक्रिया 30 नवंबर
के विज्ञापन के
आधार पर ही
कराए जाने की
मांग को लेकर
संगठन न्यायालय में
याचिका दायर करेगा।
संगठन ने प्रदेश
सरकार से 29334 जूनियर
हाईस्कूल के शिक्षकों
की भर्ती प्रक्रिया
जल्द कराने की
मांग की है।
जिलाध्यक्ष हृदयेंद्र शर्मा
ने 72825 सहायक शिक्षक भर्ती
प्रक्रिया में तेजी
लाने की मांग
की है। जिससे
प्रदेश में काफी
बेरोजगारों को रोजगार
मिल जाएगा और
प्राथमिक विद्यालयों में शैक्षणिक
कार्य सुचारु रुप
से चल सके।
बैठक में बिसौली
ब्लाक के अध्यक्ष
रामेंद्र शर्मा, विश्राम, धर्मेद्र,
हरी शरण शर्मा,
प्रदीप सिंह, टीकाराम, मुकेश
दीक्षित, लल्लन, विपिन, पूजा
आदि उपस्थित रहे।
News Sabar :
Jagran Paper Publish
No comments:
Post a Comment