Monday, November 3, 2014

डिग्री टीचर्स के 4500 पद शीघ्र भरे जाएंगे ः नाईक


अमर उजाला ब्यूरो

कानपुर। प्रदेश के राजकीय और अनुदानित डिग्री कॉलेजों में खाली टीचर्स के करीब 4500 पद जल्द भरे जाएंगे। प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने इसके संकेत दिए हैं। वह शनिवार को छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी के 29वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने कानपुर आए थे। राज्यपाल ने कहा कि डिग्री टीचर्स के खाली पदों का ब्यौरा राज्य विवि के कुलपतियों से मांगा है। 

ब्यौरा मिलने के बाद इस सिलसिले में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से बात की जाएगी। कोशिश होगी कि टीचर्स की नियुक्ति जल्द हो जाए।

राज्यपाल ने यूनिवर्सिटी कैंपस और डिग्री टीचर्स के प्रमोशन में होने वाली देरी को लेकर भी मुख्यमंत्री से बात करने का भरोसा दिलाया है। यह भी कहा है कि यूनिवर्सिटी और संबद्ध कॉलेजों में कर्मचारियों के खाली पद भी भरवाए जाएंगे।

दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करने आए राज्यपाल राम नाईक ने इंटरनेशनल गेस्ट हाउस में मीडिया से खुलकर बात की। कहा कि यूपी में 24 राज्य विश्वविद्यालय हैं। सभी को पीएचडी की रजिस्ट्रेशन या एडमिशन प्रक्रिया जल्द शुरू करने के आदेश दिए हैं। 

कानपुर यूनिवर्सिटी ने पीएचडी आर्डिनेंस 2014 का संशोधन किया है। इसके अनुमोदन का प्रस्ताव जैसे ही राजभवन को मिलेगा, वैसे ही फाइल आगे बढ़ा दी जाएगी। 

एक सवाल का जवाब देते हुए राज्यपाल ने कहा कि राज्य विश्वविद्यालयोंमें भ्रष्टाचार किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भ्रष्टाचार का एक मामला संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी का आया था, जिसमें कि रिटायरमेंट से दो दिन पहले ही कुलपति को सस्पेंड कर दिया गया था। सभी कुलपतियों से कहा गया कि जनवरी 2015 से पहले शैक्षिक सत्र 2013-14 का दीक्षांत समारोह करा लिया जाए।

No comments:

Post a Comment