Tuesday, October 28, 2014

तीन दिन शेष, पोस्टल आर्डर की मारामारी


Publish Date:Mon, 27 Oct 2014 08:01 PM (IST) | Updated Date:Mon, 27 Oct 2014 08:01 PM (IST)
कानपुर, जागरण संवाददाता: राजकीय इंटर कालेजों में नियुक्ति के लिए आवेदन करने में सिर्फ तीन दिन शेष हैं और अभ्यर्थियों को पोस्टल आर्डर लेने व फार्म की रजिस्ट्री करने के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है।
मंडल स्तर पर हो रही नियुक्तियों के लिए अभ्यर्थी कितने ही मंडलों से अलग-अलग विषयों के लिए आवेदन कर सकते हैं। फलस्वरूप अभ्यर्थी पांच से पंद्रह तक आवेदन भर रहे हैं। आवेदन के साथ सौ रुपए (सामान्य वर्ग) पोस्टल आर्डर अथवा बैंक ड्राफ्ट लगाना है। चूंकि पोस्टल आर्डर में बैंक ड्राफ्ट के मुकाबले कम कमीशन लगता है इसलिए अभ्यर्थी पोस्टल आर्डर की ओर मुखातिब हैं। संकट यह है कि पोस्टल आर्डर बड़े डाकखाने, लाजपत नगर व नवाबगंज सहित कुछ ही डाकखानों में मिल रहे हैं इसलिए वहां भारी भीड़ लग रही है।
पोस्टल आर्डर को लेकर सबसे बड़ा संकट यह है कि अब पोस्टल आर्डर जारी करने से पहले डाककर्मी को डाक विभाग की वेबसाइट पर जाकर उसके नंबर का मिलान करना पड़ता है। प्राय: सर्वर धीमा चलने से पोस्टल आर्डर लेने वालों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। उदाहरण के लिए सोमवार को लाजपत नगर डाकखाने में प्रात: पौने दस बजे ही पोस्टल आर्डर लेने वालों की लाइन लगी। 11.30 बजे तक सर्वर सुस्त रहा नतीजतन ठीक से काम विलंब से शुरू हो सका। उधर आवेदनपत्रों की रजिस्ट्री करने में भी लाइन लगानी पड़ रही है।
-----
तिथि बढ़ाने की मांग
आवेदनपत्र भेजने की प्रक्रिया में अधिक समय लगने तथा दीवाली की छुंट्टी पड़ने से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पाए हैं। अभ्यर्थियों की मांग है कि आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर से एक सप्ताह और बढ़ाई जाए।
----
ये है कमीशन में फर्क
पोस्टल आर्डर शुल्क : 10 रुपए
बैंक ड्राफ्ट (खाते से) : 25 रुपए
बैंक ड्राफ्ट (नकद) : 35 रुपए
(ये बैंक दरें एसबीआई की हैं। दूसरे बैंकों में इस राशि में फर्क है)

No comments:

Post a Comment