Wednesday, October 15, 2014

2825 Teacher Recruitment :17 जिलों के पात्रों की सूची एनआईसी को

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती
  • सभी जिलों के पात्रों की सूची दो दिन में
  • 17 जिलों के पात्रों की सूची एनआईसी को

लखनऊ ( ब्यूरो) राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में दूसरे चरण की काउंसलिंग के बाद पात्र पाए गए 17 जिलों के अभ्यर्थियों की सूची नेशनल इन्फॉर्मेटिक सेंटर (एनआईसी) को दे दी है। शेष जिलों की सूची जिलों से दो दिन में मिलने के बाद दे दी जाएगी। पात्र मिले अभ्यर्थियों के नाम तीसरे चरण की काउंसलिंग से हटा दिए जाएंगे।
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में दूसरे चरण की काउंसलिंग समाप्त होने के बाद सभी जिलों से सूचना मिल चुकी है। जानकारी के मुताबिक 59 से 61 फीसदी के बीच पदों के भरे जाने की सूचना मिल रही है, लेकिन पात्रों की सूची दो दिन के अंदर आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि कुल कितने पद भरे।
इन जिलों से मिली पात्रों की सूची
जालौन, झांसी, कौशांबी, महराजगंज, मेरठ, मुजफ्फरनगर, रामपुर, अमरोहा, बलिया, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बुलंदशहर, चंदौली, देवरिया, फैजाबाद गोंडा से मिली पात्रों की सूची एनआईसी को दे दी गई है।


News Sabhaar : Amar Ujala (15.10.14)

No comments:

Post a Comment