इलाहाबाद (ब्यूरो)। संघ लोक सेवा आयोग अगले वर्ष 22 भर्ती परीक्षाओं का आयोजन कराएगा। आयोग ने पूरे वर्ष का परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया है। देश की सबसे प्रतिष्ठित सिविल सर्विसेज-2015 भर्ती परीक्षा के लिए मई में आवेदन मांगा जाएगा। पहले जनवरी-फरवरी में आवेदन मांगा जाता था लेकिन मुख्य परीक्षा प्रारूप में बदलाव के बाद मई में विज्ञापन जारी होने लगा है। प्रारंभिक परीक्षा 23 अगस्त को होगी। आयोग सीडीएस, एससीआरए, एनडीए, भारतीय इंजीनियरिंग सेवा आदि भर्तियों के लिए परीक्षाएं आयोजित करेगा।
आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार नए साल में परीक्षाओं की शुरुआत 11 जनवरी तथा अंत 27 दिसंबर 2015 को यूपीएससी की भर्ती परीक्षा से होगी। एससीआरए-2015 भर्ती परीक्षा 18 जनवरी को होगी। इसके लिए सात नवंबर तक आवेदन मांगा गया है। सीडीएस की दोनों भर्ती परीक्षाएं 15 फरवरी और एक नवंबर तथा एनडीए की परीक्षा 19 अप्रैल एवं 27 सितंबर को होगी। भारतीय आर्थिक/सांख्यिकी सेवा भर्ती और सम्मिलित भू-वैज्ञानिक एवं भू-विज्ञानी परीक्षा 23 मई 2015 को होगी। दोनों परीक्षाएं तीन दिन होंगी। इनके लिए सात फरवरी से छह मार्च तक आवेदन मांगा जाएगा। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल सहायक कमाडेंट भर्ती परीक्षा 12 जुलाई को होगी। इसके लिए 11 अप्रैल से आठ मई तक आवेदन मांगा जाएगा। सिविल सेवा तथा भारतीय वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 23 अगस्त को होगी। इसके 16 मई से 12 जून के बीच आवेदन किया जा सकेगा। भारतीय वन सेवा मुख्य परीक्षा 21 नवंबर से शुरू होकर 10 दिन तक चलेगी। सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 18 दिसंबर से होगी। परीक्षा पांच दिन तक चलेगी।
सिविल सेवा के लिए आवेदन 16 मई से, प्रारंभिक परीक्षा 23 अगस्त को
एससीआरए, सीडीएस, एनडीए, आईईएस आदि भर्ती परीक्षाएं हैं शामिल
No comments:
Post a Comment