इलाहाबाद (एसएनबी)। दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण के लिए सत्र 2014-15 में करीब 50 हजार सीटों पर प्रवेश के लिए तैयारियां शुरू हो गयी है। संभावना है कि नवंबर माह के अन्तिम हफ्ते में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। इस बार शासन ने शुल्क भी निर्धारित कर दिया है।
अभ्यर्थियों का प्रवेश सीधे निजी क्षेत्र के कालेज लेंगे। इस बार से डायट पर काउंसलिंग की व्यवस्था भी खत्म हो जायेगी। डायट सिर्फ इन कालेजों की मानीटरिंग करेंगा लेकिन किसी भी प्रकार का हस्ताक्षेप वह उनकी व्यवस्था में नहीं करेगा। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी श्रीमती नीना श्रीवास्तव ने भी कहा कि बीटीसी के नये सत्र में शीघ्र प्रवेश की तैयारियां हो रही है जिससे कि सत्र शून्य न जाने पाये। प्रदेश में बीटीसी प्रशिक्षण के लिए करीब 50 हजार सीटें है।
निजी क्षेत्र के 700 कालेजों में 35 हजार सीट और अन्य जिलों में स्थित डायट में 15 हजार प्रशिक्षण की सीट है। वर्ष 2013-14 के बीटीसी प्रशिक्षण प्रक्रिया में विलंब हो गया था।
इससे बची हुई करीब 11 हजार सीटों पर अभी भी काउंसलिंग चल रही है। जो दो नवंबर को पूरी होगी।
उसके बाद प्रशिक्षण के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी होगी। इस प्रकार से बीटीसी 2013-14 की की बची सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया आगामी 15 दिनों में पूरी हो जायेगी।
शासन के सूत्रों का कहना है कि सत्र 2014-15 के सत्र शून्य करने पर परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक-शिक्षिकाओं की भारी कमी होगी। इस सत्र में प्रवेश पाने वाले अभ्यर्थी वर्ष 2016 में शिक्षक बन पायेगे। इसलिए जरूरी है कि इस सत्र को शून्य न किया जाये। वहीं दूसरी ओर प्रदेश में आगामी दो वर्षो में बेसिक शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए एक लाख से अधिक परिषदीय विद्यालय खुलने वाले है। ऐसे में शिक्षकों की बहुत अधिक जरूरत पड़ेगी। इसलिए इस सत्र को शून्य नहीं किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment