Tuesday, October 28, 2014

उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम में परिचालकों (कंडक्टरों) के रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी

डेस्क: उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम में परिचालकों (कंडक्टरों) के रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। जारी की गई कुल 1690 रिक्तियों में ओबीसी के लिए 394 पद, एससी के लिए 72 पद और एसटी के लिए 20 पद आरक्षित हैं। अन्य शेष पदों पर अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवार का चयन किया जाएगा। इन रिक्त पदों को भरने के लिए योग्य भारतीय उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
आयु सीमा के तहत इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है। आयु सीमा में छूट केवल उत्तर प्रदेश के आरक्षित वर्ग को ही दिए जाएंगे। वेतनमान के तहत इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 5200 – 20200 रुपये तथा ग्रेड पे क्रमशः 1900 रुपये दिया जाएगा।
शैक्षिक योग्यता के तहत इन पदों पर ओवदन करने वाले उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से बारहवीं कक्षा पास की हो अथवा 10वीं कक्षा पास करने के बाद सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से बारहवीं के समकक्ष डिप्लोमा प्राप्त किया हो। इन पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार को मेडिकल परीक्षण (मेडिकल टेस्ट) के लिए बुलाया जाएगा।
आवेदन शुल्क के तौर सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 500 रुपये तथा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को 250 निश्चित प्रक्रिया से जमा कराना होगा। इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन करने तथा आवेदन संबंधी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम की वेबसाइट www.upsrtc.com पर लॉग ऑन करें।

No comments:

Post a Comment