शिक्षक और पुलिस भर्ती के सवाल पर कहा कि हमने शिक्षक भर्ती में पारदर्शिता लाने का प्रयास किया। पुलिस ट्रेनिंग के लिए संसाधन बेशक कम हों, लेकिन भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।
टीईटी पास को नौकरी शीघ्र : अखिलेश
आगरा (एसएनबी)। यूपी में जल्द ही शिक्षक व पुलिस भर्ती प्रक्रिया को शुरू कराया जाएगा। टीईटी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को जल्द नौकरी दिलायी जाएगी। शिक्षा के क्षेत्र को मजबूती देने के लिए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। प्रस्तावित आगरा-लखनऊ मार्ग के लिए 456 करोड़ का बजट स्वीकृत किया जा चुका है। यह आश्वासन सीएम अखिलेश यादव ने बुधवार को ताजनगरी पहुंचकर मीडिया से मुखातिब होते हुए दिए। समारोह से पूर्व सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने बताया कि टीईटी पास लोगों को जल्द शिक्षक की नौकरी का तोहफा दिया जाएगा। पुलिस भर्ती पर किसी तरह की रोक नहीं है, ट्रेनिंग क्षमता कम होने की वजह से प्रक्रिया धीमी है
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment