Friday, December 6, 2013

टीईटी के लिए विज्ञापन 10 को




अमर उजाला ब्यूरो
लखनऊ। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के लिए इस बार 10 दिसंबर को विज्ञापन निकालकर आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। पहले विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा और इसके बाद -चालान बनवाने के साथ आवेदन किए जा सकेंगे। परीक्षा 22 23 फरवरी को होगी और परिणाम 27 मार्च को जारी किए जाएंगे। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के प्रस्ताव पर बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी ने मंजूरी दे दी है। इसका शासनादेश शुक्रवार को जारी किए जाने की तैयारी है।
बेसिक शिक्षा विभाग चाहता है कि इस बार टीईटी समय से आयोजित करा ली जाए और इसका परिणाम भी समय से ही जारी कर दिया जाए। टीईटी के लिए स्नातक में 50 फीसदी अंक पाने वाले पात्र होंगे, यदि किसी को स्नातक में 45 फीसदी अंक मिले हैं और उसे परास्नातक में 50 फीसदी अंक मिले हैं बीएड कर रखा है तो उसे आवेदन के लिए पात्र माना जाएगा। इस बार उर्दू भाषा टीईटी में बीएड वालों को भी बैठने का मौका दिया जाएगा। टीईटी की जिम्मेदारी पूर्व की तरह इस बार भी परीक्षा नियामक प्राधिकारी को ही दी गई है। जिसे स्तर पर होने वाली परीक्षा के लिए जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में कमेटियां बनाई जाएंगी।
 


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment