Saturday, November 30, 2013

जूनियर भर्ती अपडेट..


आज इलाहबाद में सचिव कार्यालय का सैंकडो अभ्यर्थियों द्वारा घेराव किया गया, उसके बाद सचिव संजय
सिन्हा को एकप्रतिनिधि मंडल द्वारा ज्ञापन दिया गया, प्रतिनिधि मंडल में शामिल "देवेन्द्र यादव" से हुई फोन पर वार्ता के अनुसार....उनसे जूनियर भर्ती मे देरी का कारण भी पूछा, जिस पर उन्होंने कहा कि निक (NIC)
डाटा माँगा लिया गया है ,भर्ती पर कोई रोक नहीं है,बस लिस्ट जारी करने का कार्य अंतिम चरण में है,मेरिट लिस्ट जारी करने की दिनांक के बारे में उन्होंने लगभग 5या 6दिसम्बर का समय दिया,, सभी साथियों से अच्छी प्रकार बात की,, और भर्ती में किसी प्रकार कि बाधा न होने का आश्वासन दिया, साथ ही ये भी स्पष्ट किया कि इसमेंस्नातक कृषि सहित विज्ञापन के अनुसार सभी प्रोफसेनल स्नातक भी शामिल रहेगे,, अत : जूनियर भर्ती अति शीघ्र शुरू होने वाली है,, और साथ कल के लिए निदेशक से मिलने का भी समय लिया गया है,,

See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

1 comment:

  1. what is new update? if anybody knows, Please update.

    ReplyDelete