Wednesday, November 6, 2013

टीजीटी-पीजीटी परीक्षा के लिए खुलेगी राह



जागरण ब्यूरो, इलाहाबाद : अदालत के आदेश के बाद स्थगित हुई टीजीटी-पीजीटी परीक्षा के लिए भी जल्द ही राह बन सकती है। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने कोर्ट में हलफनामा देकर यह जानकारी दे दी है कि परीक्षा में ओएमआर का सिस्टम क्या होगा। इसके साथ ही अदालती फैसले की परिधि में ही परीक्षा प्रक्रिया आगे बढ़ाने के लिए अनुमति भी मांगी गई है। सूत्रों के अनुसार चयन बोर्ड ने साफ कर दिया है कि परीक्षा में दो ओएमआर शीट रहेगी जिसमें एक परीक्षार्थी अपने साथ ले जाएगा। इसके बाद दूसरी ओएमआर शीट की स्कैन करके उसे रिजल्ट तैयार करने वाली एजेंसी को भेजा जाएगा। ओएमआर की मुख्य शीट चयन बोर्ड दफ्तर में ही रहेगी। अदालत ने मुख्य रूप से यह सवाल उठाया था कि ओएमआर की शीट बोर्ड कार्यालय में सुरक्षित रखी जाती है या नहीं जिस पर चयन बोर्ड के अधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं दे सके थे। हालांकि चयन बोर्ड के अधिकारी यह स्वीकार करते हैं कि थोड़ी सी लापरवाही की वजह से यह परीक्षा स्थगित करनी पड़ी। यदि अदालत को सदस्यों के बारे में उठाए गए सवालों से आश्वस्त करते हुए परीक्षा कराने की अनुमति मांगी गई होती तो बोर्ड को मोहलत मिल सकती थी। अब हलफनामा में बोर्ड ने सदस्यों की नियुक्ति को लेकर उठे सवालों का जवाब भी दिया है।
 


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment