Friday, November 29, 2013

बेसिक शिक्षा निदेशालय का आज घेराव


इलाहाबाद। हिन्दुस्तान संवादाता
प्रतियोगी छात्रो नें 29,334 उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरु करने की मांग
की है। आवेदकों का कहना है कि आवेदन दिए हुए एक माह बीत गया है लेकिन काउंसलिंग की तिथि अभी निर्धारित
नहीं हुई है। इसलिए शुक्रवार को बेसिक शिक्षा निदेशालय का घेराव होगा।


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment