लखनऊ। प्रदेश भर के कर्मचारियों द्वारा आंदोलन करने के बाद अब शिक्षक अपनी
लंबित मांगों को लेकर दो दिसंबर से प्रदेशव्यापी संघर्ष करेंगे। यह संघर्ष
तीन चरणों में होगा और इसमें शिक्षक महासंघ के आवाहन पर प्रदेश के प्राथमिक
शिक्षक, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक, अरबी मदरसा शिक्षक,
संस्कृत शिक्षक आदि महासंघ से जुड़े लगभग पांच लाख शिक्षक शामिल होंगे।
उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता डा. आरपी मिश्र
ने बताया कि संघर्ष के प्रथम चरण में दो दिसंबर से सात दिसंबर तक प्रत्येक
शिक्षक विरोध स्वरूप बाहों मे काली पट्टी बांध कर शिक्षण कार्य करेगंे।
संघर्ष के दूसरे चरण में नौ दिसंबर को प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर शिक्षक
महासंघ के सभी घटकों के शिक्षक धरना प्रदर्शन करेगें और जिलाधिकारी के
माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपेगें। डा. मिश्र ने बताया कि यदि सरकार
द्वारा फिर भी मांगों में कोई कार्यवाही नहीं की गई तो 18 दिसंबर को
शिक्षक महासंघ से जुड़े सभी घटकों के लगभग पांच लाख शिक्षक प्रदेश की
राजधानी लखनऊ में विशाल प्रदर्शन करेगें। उन्होंने बताया कि प्रदेशीय
संघर्ष को जनपद लखनऊ में सफल बनाने की रणनीति निर्धारित करने के लिए 30
नवंबर को क्वीन्स इंटर कालेज में 3 बजे जिला संगठन की बैठक होगी।
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment