7 नवंबर से शुरू होगा प्रधानाचार्य भर्ती के लिए साक्षात्कार
जागरण ब्यूरो, इलाहाबाद : माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त प्रधानाचार्य
पदों के भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड
ने 7 नवंबर से साक्षात्कार शुरू करने का फैसला किया है। मंगलवार को बोर्ड
की बैठक में इसे मंजूरी दी गई। साथ ही शिक्षक भर्ती के लिए और सक्रिय होने
पर विचार किया। बैठक की अध्यक्षता बोर्ड के अध्यक्ष देवकी नंदन शर्मा ने
की। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में टीजीटी-पीजीटी परीक्षाओं पर हाईकोर्ट ने
रोक लगा रखी है। इसके अलावा प्रधानाचार्य पदों पर नियुक्ति में भी विलंब हो
रहा था। बैठक में मंगलवार को इस पर मंथन किया गया। इसके बाद अगले महीने से
साक्षात्कार शुरू करने को मंजूरी दी गई। बैठक में परीक्षा पैटर्न और
साक्षात्कार से जुड़े विषयों पर भी चर्चा हुई। परीक्षाओं में पारदर्शिता
लाने के संबंध में बोर्ड आनलाइन सिस्टम अपनाने का फैसला पहले ही कर चुका
है। अध्यक्ष ने सदस्यों को जानकारी दी कि टीजीटी-पीजीटी विवाद में बोर्ड
हलफनामा के जरिए अपना पक्ष प्रस्तुत कर चुका है। हाईकोर्ट से परीक्षा पर
रोक हटाने का आग्रह किया जाएगा। प्रधानाचार्य पदों पर नियुक्तियों के लिए
जहां पद रिक्त हैं, वहां से दो वरिष्ठ अध्यापकों का नाम मांगा गया है।
For similar news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
Follow on : https://twitter.com/uptetpoint
No comments:
Post a Comment