Tuesday, October 8, 2013

इंजीनियर व एमबीए पास बनेंगे ग्राम पंचायत अधिकारी

 मेरठ : ग्राम पंचायत अधिकारी पद पर भर्ती के लिए जबरदस्त मारामारी है। 43 पदों के लिए अब तक चौसठ हजार से अधिक आवेदन चुके हैं। बेरोजगारी का आलम यह है कि इंटरमीडिएट योग्यता वाले पद के लिए बीटेक, एमसीए और एमबीए पास अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। शासन ने प्रवेश फार्म जमा करने की तिथि को बढ़ाकर 19 अक्टूबर कर दिया है।
जिले में ग्राम पंचायत अधिकारी के 43 पदों पर भर्ती होनी है, हालांकि एक पद पर शासन ने भर्ती कर दी है और एक पद रिजर्व है। सोमवार तक 64 हजार से अधिक आवेदन चुके थे। विकास भवन के पहली मंजिल स्थित जिला पंचायत अधिकारी के कार्यालय में जगह नहीं मिलने पर बाहर कर्मचारी फार्मो की छंटाई कर रहे हैं। आवेदन के लिए न्यूनतम योग्यता इंटरमीडिएट है, लेकिन आवेदन करने वालों में सैकड़ों की संख्या में ऐसे हैं जिन्होंने बीटेक कर रखा है। बीएड किए हुए आवेदकों की संख्या भी सैकड़ों में है। गढ़ रोड निवासी युवक ने 72 प्रतिशत अंकों के साथ एमबीए की परीक्षा उत्तीर्ण की है। माधवपुरम निवासी एक लड़की ने 74 प्रतिशत अंकों से एमएससी उत्तीर्ण की है।
जिला पंचायत राज अधिकारी दिवाकर बाबू सक्सेना ने बताया कि आवेदन-पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर कर दी गई है। इसके बाद मेरिट बनाई जाएगी। भर्ती किए जाने वाले पदों की दस गुना संख्या साक्षात्कार के लिए बुलाए जाने का प्रावधान है, लेकिन अंतिम निर्णय चयन समिति करेगी।
यह रहेगा चयन का आधार
शैक्षिक योग्यता के आधार पर अधिकतम तीस अंक दिए जाएंगे। खिलाड़ियों, छंटनीशुदा कर्मचारियों के लिए भी अंक निर्धारित किए गए हैं। इसके आधार पर मेरिट बनाई जाएगी। लगभग 430 आवेदकों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। साक्षात्कार पचास अंकों का होगा।
इंटरमीडिएट
श्रेणी दिए जाने वाले अंक
प्रथम श्रेणी 20
द्वितीय 15
तृतीय 10

स्नातक
प्रथम श्रेणी 10
द्वितीय 8
तृतीय 6
सफाई कर्मचारी कर रहे आवेदनों की छंटनी
मेरठ : जिला पंचायत राज कार्यलय में बोरों में भर-भरकर आवेदन-पत्र विभिन्न जिलों से रहे हैं। आवेदन-पत्रों को छांटने और उन्हें रजिस्टर में अंकित करने के लिए ग्रामों में नियुक्त सफाई कर्मचारियों को लगाया गया है। यही नहीं बाकायदा रजिस्टर में अभ्यर्थियों का नाम और अंक अंकित कर रहे हैं। विभिन्न ब्लॉक और पंचायत में तैनात चार दर्जन से अधिक सफाई कर्मचारियों को इस कार्य में लगाया जाएगा।



No comments:

Post a Comment