Thursday, October 17, 2013

चयनित कई शिक्षक होंगे नौकरी से बाहर

शिक्षक भर्ती
टीजीटी-पीजीटी परीक्षा में पूछे गए थे गलत प्रश्न
 
इलाहाबाद (ब्यूरो) उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की गलती का खामियाजा अब चयनित शिक्षकों को भुगतना पड़ेगा। चयन बोर्ड की ओर से 2008-09 में हुई टीजीटी-पीजीटी परीक्षा में कुछ गलत प्रश्न पूछे गए थे। इस पर अभ्यर्थियों ने आपत्ति जताई। यहां नहीं सुनी गई तो वे हाईकोर्ट पहुंचे। अब जाकर सही मूल्यांकन कर नया परिणाम घोषित करने का आदेश जारी हुआ है। इससे चयनित कई शिक्षक नौकरी से बाहर हो सकते हैं।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से हुई शिक्षक भर्ती परीक्षा में अंग्रेजी पीजीटी एवं टीजीटी के साथ भूगोल पीजीटी, कला टीजीटी, सामाजिक विज्ञान टीजीटी में गलत प्रश्न की शिकायत परीक्षार्थियों ने की थी। 2008-09 की परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों ने भी कोर्ट में शिकायत की। कोर्ट ने अंग्रेजी पीजीटी-टीजीटी, भूगोल विषय सहित कई विषयों के परिणाम में बदलाव का आदेश जारी किया है



See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment