चंडीगढ़ में रिक्त
पड़े बैकलॉ्ग कांस्टेबल पद की भर्ती के लिए आवेदन पद आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों
की कुल संख्या 94 है। ये सभी पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। इन पदों में से
38 पद पुरुष वर्ग के लिए, 47 पद महिला वर्ग के लिए तथा 9 पद एक्स एसएम के लिए हैं।
इन पदों के लिए वेतनमान
10300 से 34800 रुपये ग्रेड पे 3200 रुपये है। इन पदों के लिए कम से कम आयु 18 वर्ष
तथा अधिक से अधिक 28 वर्ष होनी चाहिए। आयु का निर्धारण 1 जनवरी 2013 से माना जाएगा।
इन पदों के लिए आवेदक
ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन भरने की अंतिम तारीख 15 नवंबर 2013 तक है। इसके लिए
आवेदक चंडीगढ़ पुलिस की वेबसाइट पर लाग ऑन करें।
अनिवार्य अहर्ता एवं
आवेदन संबंधी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए वेबसाइट
http://chandigarhpolice.nic.in/const- recruitment-2013-94-sc.html पर जायें।
For similar news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
Follow on : https://twitter.com/uptetpoint
No comments:
Post a Comment