Sunday, October 13, 2013

शिक्षक भर्ती के लिए अब ऑनलाइन आवेदन


-अब तक की सबसे बड़ी भर्ती की तैयारी में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड

• अमर उजाला ब्यूरो
इलाहाबाद। प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में खाली पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा। चयन बोर्ड की ओर से प्रदेश भर में खाली शिक्षकों के पदों को भरने के लिए शासन के पास प्रस्ताव भेजकर पदों के विज्ञापन की अनुमति मांगी गई है।
चयन बोर्ड अपने गठन के बाद सबसे अधिक खाली पदों पर भर्ती के लिए इस बार ऑनलाइन आवेदन की तैयारी में है। प्रदेश भर से चयन बोर्ड को टीजीटी और पीजीटी के सात हजार से अधिक खाली पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित करनी है। बोर्ड की ओर से जून 2015 तक खाली होने वाले पदों के लिए भर्ती की तैयारी की गई है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में नए अध्यक्ष और सदस्यों के आने के बाद प्रदेश भर के जिला विद्यालय निरीक्षकों से खाली पदों का अधियाचन मांगा गया था। उन्हांेने टीजीटी-पीजीटी के खाली लगभग सात हजार पदों का अधियाचन चयन बोर्ड को भेजा। आठ अक्तूबर को हुई चयन बोर्ड की पूर्ण बैठक में टीजीटी-पीजीटी की भर्ती के लिए बदले नियमों को मंजूरी दे दी गई।
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. देवकी नंदन शर्मा ने बताया कि इन पदों की संख्या अधिक होने से आवेदकों का संख्या में इजाफा होने की भी संभावना है। ऐसे में ऑनलाइन आवेदन करने का फैसला किया गया है। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है। बताया कि 2011 में 1872 पदों के लिए लगभग पांच लाख आवेदन आए थे अब पदों की संख्या सात हजार पहुंच गई है तो कम से कम 10 लाख आवेदन आने की संभावना है। अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा नियमों में हुए परिवर्तन को मंजूरी के लिए शासन को भेज दिया गया है।


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment