Wednesday, September 4, 2013

Upper Primary Teacher Recruitment UP : ऑनलाइन आवदेन पत्र से गायब श्रेणी का कॉलम

 इलाहाबाद : उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान व गणित विषय के शिक्षकों की भर्ती के अभ्यर्थी हैरान हैं। कारण मेरिट निर्धारण करने के लिए जरूरी बीएड की श्रेणी प्रदर्शित करने वाला कॉलम ही आवेदन पत्र से गायब है।
विभिन्न विवि के जिन बीएड अभ्यर्थियों को कृपांक के आधार पर प्रथम श्रेणी प्राप्त हुई है उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है। अभ्यर्थियों का आरोप है कि सचिव ने आवेदन पत्र में बदलाव करने से इंकार कर दिया है। वहीं बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने कहा कि मामला संज्ञान में है, अभ्यर्थी आवेदन करें, काउंसिलिंग के समय समस्या दूर कर दी जाएगी।
--------
प्रतिशत अंक के आधार पर मेरिट बनाने की मांग
अभ्यर्थियों ने बीएड के प्रतिशत अंक के आधार पर मेरिट बनाने की मांग की है। उनका कहना है कि प्राप्तांक के आधार पर बनी मेरिट से सभी के साथ न्याय हो सकता है, जबकि श्रेणी के आधार पर अंक दे देने से उन अभ्यर्थियों का नुकसान होगा जो एक या दो अंक से प्रथम या द्वितीय श्रेणी आने से रह जाते हैं
News Sabhaar : Jagran (3.9.13)


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment