नई
दिल्ली। दिल्ली में आयोजित बीजेपी की रैली में बीजेपी के पीएम पद के
उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर बरसते
हुए नवाज के एक बयान का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि एक भारतीय पत्रकार के
सामने नवाज शरीफ ने मनमहोन सिंह को ‘देहाती औरत’ कहकर उनका अपमान किया है।
नरेंद्र मोदी ने ये भी कहा कि आखिर नवाज में इतनी हिम्मत कहां से आई।
गौरतबल है कि कल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने हिन्दुस्तान और पाकिस्तान
के कुछ पत्रकारों को नाश्ते पर बुलाया था। जहां नवाज शरीफ ने कहा कि
हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री देहाती औरत जैसे हैं।
दिल्ली में गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार
नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के लिए किसी को उसकी औकात याद दिला
रहा थे। कह रहे थे कि आखिर वो 125 करोड़ हिंदुस्तानियों के पीएम के लिए
देहाती औरत जैसे शब्द का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं। वो देश को याद दिला
रहे थे कि पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की इतनी औकात नहीं हैं कि वो मनमोहन
सिंह को देहाती औरत कहें।
For similar news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment