Wednesday, September 4, 2013

ग्राम विकास अधिकारी बनाना है या आतंकी मरवाने है?

फर्रुखाबाद: पुलिस की भर्ती में शारीरिक दक्षता की शर्त तो समझ में आती है लेकिन सूबे में ग्राम विकास अधिकारियों (ग्राम सेवक) की भर्ती में शारीरिक दक्षता का मानक पुलिस से भी ज्यादा पसीना निकालने वाला है।
raceइस शर्त के कारण ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियां तो पूरी तरह से छंटती नजर आ रही हैं। ऐसे में युवा सवाल कर रहे हैं कि चयन के बाद उन्हें गांवों में विकास कार्यों की जिम्मेदारी निभानी होगी या आतंकियों से मुठभेड़ करनी होगी।
प्रदेश में इस समय ग्राम सेवक के 2699 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया है। वेतनमान-पे बैंड-5200-20200- व ग्रेड पे-2000 के अंतर्गत की जा रही इस भर्ती की चयन प्रक्रिया में मेरिट बनाने के लिए कई तरह के प्रावधान किए गए हैं।
इसमें शारीरिक दक्षता की भी शर्त शामिल है। ग्राम्य विकास विभाग द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार दौड़, लंबी कूद, साइकिल दौड़ और पैदल चलना शामिल है। जो अभ्यर्थी जितना कम समय लेगा, उसको उसी के अनुसार नंबर दिए जाएंगे।

For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment