Saturday, September 7, 2013

राजकीय शिक्षकों की भर्ती में नहीं जुड़ेंगे पीजी के अंक ।





राजकीय माध्यमिक विालयों में होने वाली शिक्षकों की भर्ती में अब परस्नातक के अंक नहीं जोड़े जाएंगे। इसके लिए नियमावली में संशोधन किया जाएगा। शासन में इस पर मंथनभी शुरू हो गया है। विभागीय जानकारी के मुताबिक राजकीय माध्यमिक विालयों (हाईस्कूल, इंटर) में उत्तर प्रदेश प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी सेवा नियमावली-1983 (यथा संशोधित 1992, 2010) के अनुसार शिक्षकों की भर्ती किए जाने का प्रावधान है। इसमें शिक्षक बनने की योग्यता हाईस्कूल, इंटर, स्नातकव बीएड के गुणांक का आंकलन किया जाता है। लेकिन परस्नातक की डिग्री वालों को 15, 10 व 5 अंक वेटेज के रूप में दिए जाते हैं। पर इसको लेकर न्यायालय में विवाद चल रहा है। अब राज्य सरकार इस विवाद को खत्म करने के लिए परस्नातक में दिए जानेवाले अंकों की व्यवस्था खत्म करने की तैयारी में है। शासन से जुड़े सूत्रों के अनुसार जल्द ही उत्तर प्रदेश प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी सेवा नियमावली-1983 (यथा संशोधित 1992, 2010) में नियमानुसार संशोधित किया जाएगा।


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment