Thursday, August 1, 2013

6जूनियर माध्यमिक विद्यालय में व्यावसायिक शिक्षकों की भर्ती का मामला16पांच हजार मिले थे आवेदन चयन लिस्ट अभी जारी नहीं 1

नियुक्ति हुई नहीं, विद्यालय पहुंच गए 1.29 करोड़ 38


Click here to enlarge imageजयप्रकाश निषाद1आजमगढ़ : जनपद के जूनियर माध्यमिक विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा जागरुकता कार्यक्रम के संचालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार द्वारा चलाई गई योजना खटाई में पड़ गई हैं। यही नहीं जूनियर विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षकों की नियुक्ति हुई ही नहीं है लेकिन 1.29 करोड़ रुपये की धनराशि विद्यालयों के खाते में पहुंच गई है। बीएसए ने सभी जूनियर विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को पत्र लिखकर मई माह में अवगत भी करा दिया है। इसे लेकर पांच हजार आवेदकों में ऊहापोह की स्थिति है। 1शासन के निर्देश पर एक नवंबर 2012 को व्यावसायिक अनुदेशक, संदर्भदाता के चयन के लिए विज्ञप्ति प्रकाशित की गई थी। इसके लिए कुल पांच हजार आवेदकों ने आवेदन किया था। चयन प्रक्रिया मेरिट के आधार पर जनपद के 649 जूनियर विद्यालयों पर होनी थी। प्रत्येक विद्यालय पर एक महिला व्यावसायिक शिक्षक व एक पुरुष शिक्षक की भर्ती होनी थी। कुल 1298 शिक्षकों की मानदेय पर नियुक्ति होनी थी। इसके तहत शिक्षक को प्रत्येक शिक्षण सत्र में 50 दिन तक शिक्षा देना अनिवार्य था जिसके एवज में उन्हें 10 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाना था। इस बीच आठ नवंबर 2012 शासन की तरफ से सारी प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई। इसके बाद आठ फरवरी 2013 को एनपीईजीईएल के अंतर्गत व्यावसायिक जागरुकता कार्यक्रम संचालित कराने हेतु प्रशिक्षक की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। यह कार्यक्रम बालिकाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण एवं समयबद्ध है ऐसी स्थिति में प्रशिक्षकों के चयन के लिए तात्कालिक व्यवस्था के क्रम में पूर्व में प्राप्त आवेदन पत्रों में मेरिट के आधार पर 22 फरवरी 2013 को चयन करने का निर्णय लिया गया। 23 मार्च 2013 को चयन भी पूर्ण हुआ लेकिन तत्कालीन डीएम के मौखिक निर्देश पर चयन की प्रक्रिया रुक गई। चूंकि कार्यक्रम संचालन के लिए चयनित उ.प्रा. विद्यालय में वित्तीय वर्ष 2012-13 में ही धनराशि प्रेषित की जा चुकी है। सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देशित भी किया गया है कि कार्यक्रम संचालन के लिए धनराशि ग्राम शिक्षा निधि खाते में सुरक्षित कर लिया जाए। आवेदक राकेश कुमार दुबे, अश्विनी कुमार दुबे, पवन कुमार उपाध्याय आदि ने बीएसए पर 1.29 करोड़ रुपये के हेराफेरी करने का आरोप लगाया है। 16जूनियर माध्यमिक विद्यालय में व्यावसायिक शिक्षकों की भर्ती का मामला16पांच हजार मिले थे आवेदन चयन लिस्ट अभी जारी नहीं 1‘‘चयन प्रक्रिया का सारा कोरम पूरा कर लिया गया है। इसमें अनियमितता की शिकायत मिली है। इस संबंध में डीएम से बात करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।’’1 -सोमारू प्रधान, बीएसए। 1‘‘इस संबंध में बीएसए से बात कर पूरी जानकारी ली जाएगी। चयन प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है तो उसे पूरा कराया जाएगा। अगर विभिन्न विद्यालयों के खाते में धनराशि पहुंच गई है तो उसकी भी जांच कराई जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी।’’1 -नीना शर्मा, जिलाधिकारी।



For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment