Updated on: Tue, 06 Aug 2013 09:49
PM (IST)
उर्दू भाषा शिक्षकों के 4280 पदों पर होगी भर्ती
जागरण ब्यूरो, लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद
द्वारा संचालित स्कूलों में उर्दू भाषा शिक्षकों के
4280 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इन पदों पर
11 अगस्त 1997 से पहले के मोअल्लिम-ए-उर्दू
उपाधिधारकों और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से
डिप्लोमा इन टीचिंग उत्तीर्ण करने वाले उन
अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी जो भाषा शिक्षकों
लिए आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी)
उत्तीर्ण कर चुके होंगे।
बेसिक शिक्षा विभाग ने शासनादेश जारी करते हुए इन
पदों को भरने की अनुमति दे दी है। शासन ने इन रिक्त
पदों को भरने की सभी कार्यवाही 31 अक्टूबर तक
पूरा करने का निर्देश दिया है। हालांकि परिषदीय
स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 27 व 28
जून को आयोजित टीईटी का परिणाम
आना अभी बाकी है।
कहां कितने पद खाली : अलीगढ़ में 109, बरेली,
बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, मुरादाबाद, संभल व
रामपुर में से प्रत्येक में 108, बिजनौर, मेरठ,
गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर,
सहारनपुर, लखनऊ, सीतापुर, आजमगढ़, देवरिया, संत
कबीर नगर, बाराबंकी, गोंडा व बहराइच में से प्रत्येक
में 107, आगरा, मैनपुरी, कानपुर नगर व इटावा में
प्रत्येक में 38, हाथरस, मथुरा, फिरोजाबाद, एटा,
कांशीराम नगर, जेपी नगर, कानपुर देहात, कन्नौज,
फर्रुखाबाद, औरैया, बागपत, गौतम बुद्ध नगर,
शामली, उन्नाव, रायबरेली, हरदोई, लखीमपुर खीरी,
कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, झांसी, ललितपुर,
जालौन, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, मीरजापुर,
सोनभद्र, संत रविदास नगर, मऊ, बलिया, गोरखपुर,
महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर,
फैजाबाद, अंबेडकरनगर, सुलतानपुर, अमेठी, बलरामपुर,
श्रावस्ती, चित्रकूट, बांदा और महोबा में से प्रत्येक
में 33 पदों पर उर्दू भाषा शिक्षकों की भर्तियां होंगी।
For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment