इलाहाबाद :
टीजीटी (प्रशिक्षित स्नातक)-पीजीटी
(प्रवक्ता) 2012 परीक्षा के लिए
अब अभ्यर्थियों को
ऑनलाइन आवेदन के लिए
तैयार रहना होगा।
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन
बोर्ड ने इसके
लिए शासन को
एक प्रस्ताव भी
भेजा है। 1अगस्त
के अंतिम व
सितंबर के पहले
सप्ताह में टीजीटी-पीजीटी 2011 परीक्षा होने
के ठीक बाद
टीजीटी-पीजीटी 2012 परीक्षा की
कवायद तेज हो
जाएगी। माध्यमिक शिक्षा सेवा
चयन बोर्ड के
सचिव वंशगोपाल मौर्य
के मुताबिक टीजीटी
पीजीटी के अब
तक छह हजार
पदों के लिए
अधियाचन प्राप्त हो चुका
है। इस बार
से परीक्षा प्रक्रिया
में बदलाव किए
जाने की तैयारी
है इसकी शुरुआत
पहले आवेदन पत्रों
से होगी। परीक्षा
के लिए अभ्यर्थियों
से अब ऑनलाइन
आवेदन ही मांगे
जाएंगे। दरअसल ऑफलाइन आवेदनों
में मिलने वाली
तमाम गड़बड़ियों से
होने वाली दिक्कतों
के चलते ऑनलाइन
आवेदन का फैसला
किया गया है।
1इलाहाबाद : टीजीटी (प्रशिक्षित स्नातक)-पीजीटी (प्रवक्ता) 2012 परीक्षा
के लिए अब
अभ्यर्थियों को ऑनलाइन
आवेदन के लिए
तैयार रहना होगा।
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन
बोर्ड ने इसके
लिए शासन को
एक प्रस्ताव भी
भेजा है। 1अगस्त
के अंतिम व
सितंबर के पहले
सप्ताह में टीजीटी-पीजीटी 2011 परीक्षा होने
के ठीक बाद
टीजीटी-पीजीटी 2012 परीक्षा की
कवायद तेज हो
जाएगी। माध्यमिक शिक्षा सेवा
चयन बोर्ड के
सचिव वंशगोपाल मौर्य
के मुताबिक टीजीटी
पीजीटी के अब
तक छह हजार
पदों के लिए
अधियाचन प्राप्त हो चुका
है। इस बार
से परीक्षा प्रक्रिया
में बदलाव किए
जाने की तैयारी
है इसकी शुरुआत
पहले आवेदन पत्रों
से होगी। परीक्षा
के लिए अभ्यर्थियों
से अब ऑनलाइन
आवेदन ही मांगे
जाएंगे। दरअसल ऑफलाइन आवेदनों
में मिलने वाली
तमाम गड़बड़ियों से
होने वाली दिक्कतों
के चलते ऑनलाइन
आवेदन का फैसला
किया गया है।
For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment