UPTET : भर्ती के बाद भी नहीं मिलेगी समस्या से मुक्ति
प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विालयों में खाली पड़े हैं पौने तीन लाख पद
शिक्षकों की कमी से जूझ रहे परिषदीय विालय
हर स्तर पर फंसती रही शिक्षक भर्ती प्रक्रिया
शासन ने भले ही उच्च प्राथमिक विालयों में गणित और विज्ञान शिक्षकों की भर्ती का आदेश जारी कर दिया हो, लेकिन प्राथमिक विालयों में शिक्षकों की कमी बनी रहेगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि सूबे के प्राथमिक विालयों में तकरीबन दो लाख पद खाली हैं। इनमें भी 72,825 शिक्षकों की भर्ती का मामला न्यायालय में अटका है।
दरअसल, प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों के दो लाख से अधिक पद हैं। इसके अलावा उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों के 58 हजार से अधिक पद खाली हैं। शिक्षक न होने के कारण जहां कुछ विालय बंद हैं वहीं कई स्कूल एक अध्यापक के भरोसे चल रहे हैं। सरकार की मंशा है कि शिक्षकों के 72,825 रिक्त पदों पर भर्ती कर इस कमी को कुछ हद तक पूरा कर लिया जाए। इसके लिए शिक्षकों के 72,825 खाली पदों पर भर्ती के लिए वर्ष 2010 से जद्दोजहद चल रही है लेकिन अभी तक यह प्रक्रिया अपने अंजाम तक नहीं पहुंच पायी। ऐसे में सरकार ने 29,333 पदों पर जूनियर विालयों में गणित और विज्ञान शिक्षकों की भर्ती का फैसला कर लिया। हालांकि इस भर्ती के बावजूद प्राथमिक विालयों में शिक्षकों की कमी बनी रहेगी।
News Sabhaar : Daily News Network / DNN (14.7.13)
***********************
About 72825 teacher recruitment, Stay started from Dec. 2011 and continued for a ling time and when old advt changed to new advertisement then stay started on new advertisement.
Many other recruitment in UP also stucked like Police Recruitment , Lekhpal etc.
Therefor it is a big challenge for SP Government to complete Junior Highschool Teacher recruitment on time.
For more news visit: http://uptetpoint.blogspot.in/ & http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment