हरदोई : दावे तो बहुत किए गए थे लेकिन खोखले साबित हुए। बेसिक शिक्षा विभाग में 30 जून तक 10800 शिक्षकों को भर्ती में जिले से भी 149 को मौका मिला, महिलाओं की तो काउंसिलिंग तक करवा दी गई लेकिन शासन स्तर से नियुक्ति पत्र की हरी झंडी न मिलने से नौकरी फंसकर रह गई है।
परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक शिक्षिकाओं की कमी दूर करने के लिए शासन स्तर से भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी। प्रदेश में 10 हजार 800 की भर्ती होनी थी और 10 जुलाई तक प्रक्रिया भी पूरी हो जानी थी। जिले में भी शुरू की गई प्रक्रिया में बीटीसी, दो वर्षीय विशिष्ट बीटीसी और उर्दू बीटीसी के 230 प्रशिक्षुओं की तैनाती होनी थी। जिसके लिए 21 व 28 जून को काउंसिलिंग कराई गई। जिसमें 149 ने भाग लिया था। व्यवस्था के अनुसार 56 महिलाओं व एक विकलांग को मेरिट के अनुसार विद्यालय में तैनाती देने के लिए नौ जुलाई को काउंसिलिंग कराई गई और पुरुषों को रोस्टर के अनुसार तैनाती दी जानी थी। दावों के अनुसार 10 जुलाई के पहले नौ जुलाई तक काउंसिलिंग तो करवा ली गई लेकिन शिक्षक शिक्षिकाओं की विद्यालयों में तैनाती नहीं हुई। जिसके चलते वह लोग रोजाना बीएसए कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। बीएसए कार्यालय में नियुक्ति पत्र भी बन गए हैं लेकिन शासन स्तर से हरी झंडी न मिलने से वितरण नहीं कराया गया है। उप बेसिक शिक्षा अधिकारी तेज सिंह कमलवंशी का कहना है कि अभी आदेश नहीं आया है। अगले सप्ताह से नियुक्ति पत्र का वितरण हो सकता है
Sabhaar : Jagran (12 Jul 2013 )
For more news visit: http://uptetpoint.blogspot.in/ & http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment