Thursday, July 11, 2013

UP Police SI - Sub Inspector Recruitment तीस फीसदी के लिए बदले गए दरोगा भर्ती के नियम


सत्तर फीसदी पुराने नियम पर दे चुके हैं शारीरिक परीक्षा

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश में दरोगा भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया के बीच में भर्ती के नियमों को मात्र तीस फीसदी अभ्यर्थियों के लिए बदला गया। नियमावली में परिवर्तन होने से पूर्व प्रारंभिक परीक्षा में पास हुए सत्तर फीसदी अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षा दे चुके हैं। नियम बदलने के बाद पुलिस विभाग ने शेष बचे अभ्यर्थियों के लिए दौड़ की दूरी घटा दी है अर्थात परीक्षा के नियमों को तीस प्रतिशत लोगों के लिए और आसान बना दिया गया है। इस भेदभाव पूर्ण परिवर्तन को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। शारीरिक परीक्षा दे चुके अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा के बीच नियम नहीं बदले जा सकते हैं। राजेश कुमार और अन्य की याचिका पर सुनवाई के दौरान न्यायालय के समक्ष भी यही तर्क दिया गया कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि खेल के नियम बीच में नहीं बदले जा सकते हैं। शारीरिक परीक्षा के नियमों में नए परिवर्तन के अनुसार अब पुरुष अभ्यर्थियों को 35 मिनट में 4.8 किलोमीटर दौड़ना होगा, जबकि महिलाओं को 2.4 किलोमीटर 20 मिनट में दौड़ना है। पूर्व में यह दूरी 10 किलोमीटर 60 मिनट में पुरुषों के लिए और पांच किलोमीटर 35 मिनट में महिलाओं के लिए रखी गई थी। इस लक्ष्य पर 70 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा दे चुके हैं। इतना ही नहीं अभ्यर्थियों का यह भी कहना है कि जो लोग 10 किलोमीटर की दौड़ में फेल हो गए थे उनको भी दोबारा मौका दिया जा रहा है।



For more news visit: http://uptetpoint.blogspot.in/ & http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment