Friday, July 12, 2013

Download UP basic teachers Transfer List-

शिक्षको के अंतर्जनपदीय तबादलों की सूची जारी


UP-BESIC-EDUCATION-TRANSFER 
लखनऊ: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने प्राथमिक शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादलों की सूची जारी कर दी है। सूची के अनुसार प्रदेश में 13645 शिक्षकों का तबादला किया गया है।
परिषद के सचिव संजय सिन्हा के अनुसार यह तबादले शिक्षकों के अनुरोध पर किए गए हैं। शिक्षकों को 15 जुलाई 2013 तक अंतिम आहरित वेतन पर्ची (जून माह का वेतन) के साथ कार्यमुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं। शिक्षकों को 20 जुलाई तक कार्यभार ग्रहण करने के लिए कहा गया है। बेसिक शिक्षा परिषद् की वेबसाइट से उपलब्ध सूची नीचे लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है|
दिनांक 11 जुलाई 2013 को जारी वर्ष 2013-14 तबादला सूची-


For more news visit: http://uptetpoint.blogspot.in/ & http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment