Tuesday, July 2, 2013

आरपीएफ आरक्षी की भर्ती परीक्षा होगी निरस्त!


UPTET / CTET/JEE-BEd/BTC/TGT-PGT/NET/UP CIVIL SERVICES/SSC/BANKING GOVERNMENT JOBS NEWS & UPDATES  


जागरण ब्यूरो, लखनऊ : आरपीएफ आरक्षी की भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र आउट करने वाले गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने रेलवे भर्ती बोर्ड को एफआइआर समेत अन्य सम्बंधित दस्तावेज भेज दिए हैं। एसटीएफ ने बोर्ड को एक रिपोर्ट भेजी है, जिसमें उसके द्वारा की गयी कार्रवाई का पूरा ब्योरा दर्ज है। माना जा रहा है कि आरक्षी भर्ती परीक्षा निरस्त करने के लिए एसटीएफ के ये दस्तावेज पर्याप्त हैं। 1रविवार को होने वाली आरपीएफ आरक्षी की भर्ती परीक्षा के सिलसिले में 23 जून को भी दो आदमी पकड़े गये थे। इन दोनों ने करीब 60-70 प्रश्नों को पहले ही लीक कर दिया था।1 एसटीएफ के एसएसपी डीके चौधरी से आरपीएफ के अधिकारियों ने सोमवार को सम्पर्क कर सूचनाओं का आदान-प्रदान किया। आइजी एसटीएफ आशीष गुप्ता ने बताया कि रेलवे भर्ती बोर्ड को ब्योरा उपलब्ध करा दिया गया है। परीक्षा निरस्त कराने सम्बंधी फैसला उनका होगा। एसटीएफ ने अपना काम पूरा कर दिया है। एसटीएफ ने इस मामले में रेलवे भर्ती बोर्ड को यह भी जानकारी दी है कि परीक्षा 11 बजे शुरू होनी थी, लेकिन 10.30 बजे ही प्रश्न पत्र आउट हो गये थे। ऐसे में निष्पक्ष परीक्षा की उम्मीद नहीं की जा सकती है। 1गिरोह की जड़ तक नहीं पहुंची पुलिस 1भर्ती परीक्षाओं का प्रश्नपत्र आउट करने का खेल बहुत पुराना है। साल-दर-साल परीक्षाओं के दौरान दस-पांच जरूर पकड़े जाते, लेकिन फिर पुलिसिया तंत्र इस ओर से बेखबर हो जाता है। आरपीएफ आरक्षी भर्ती परीक्षा का यह खेल एसटीएफ ने भले उजागर कर दिया, लेकिन सूत्रों का दावा है कि ऐसी जालसाजी तो हर परीक्षा में होती है लेकिन बहुतों की जानकारी नहीं लग पाती है। पुलिस ने वैसे भी अब तक जिन लोगों को पकड़ा, उसका फालोअप न होने से मनोबल ऊंचा हो रहा है। इन गिरोहों का आपसी सामंजस्य है और अन्तर्राज्यीय स्तर पर समन्वय के साथ इनका धंधा चल रहा है।

No comments:

Post a Comment