Tuesday, July 23, 2013

बीटीसी 2013- 10 जिलों में विकल्प दे सकेंगे अभ्यर्थी

 जागरण ब्यूरो, लखनऊ : में अभ्यर्थियों के लिए सिर्फ अपने गृह जिले में ऑनलाइन आवेदन और चयन की बाध्यता नहीं होगी। अभ्यर्थी प्रदेश के किसी भी जिले में आवेदन कर सकेंगे। की प्राविजनल अनंतिम चयन सूची की कट ऑफ मेरिट में आने वाले अभ्यर्थी चयन के लिए 10 जिलों का विकल्प दे सकेंगे। वहीं ऑनलाइन आवेदन में गलती होने पर अभ्यर्थियों को उस त्रुटि को सुधारने का मौका भी दिया जाएगा।1 में चयन के लिए सोमवार को शासनादेश जारी कर दिया गया है जबकि विज्ञप्ति मंगलवार को प्रकाशित होगी। शासनादेश के जरिये उन जिलों के अभ्यर्थियों के साथ न्याय करने की कोशिश की गई है जिनमें बीटीसी की सीटें कम हैं। इसलिए सिर्फ गृह जिले में ही आवेदन और चयन की बाध्यता खत्म कर दी गई है। में चयन के लिए हाईस्कूल, इंटरमीडिएट व स्नातक परीक्षाओं के प्राप्तांक प्रतिशत के योग के आधार पर गुणांक का आगणन करते हुए श्रेणीवार मेरिट सूची तैयार की जाएगी। कट ऑफ मेरिट में आने वाले अभ्यर्थियों अधिकतम 10 जिलों के लिए अपना विकल्प भर सकेंगे। अभ्यर्थियों से विकल्प लेने के लिए अलग से विज्ञप्ति प्रकाशित की जाएगी। ऐसे अभ्यर्थियों को विकल्प भरने का मौका देने के लिए एनआईसी वेबसाइट को एक हफ्ते के लिए फिर से खोलेगी। अभ्यर्थी द्वारा दिये गए विकल्प के जिले में स्थित डायट और सभी निजी कॉलेजों को विकल्प में शामिल मानकर नियमानुसार सीटें आवंटित की जाएंगी। सबसे पहले डायट, फिर निजी कॉलेजों की फ्री सीटें और इसके बाद पेड सीटें भरी जाएंगी। 1यदि अभ्यर्थी से ऑनलाइन आवेदन में अपना नाम या सामान्य श्रेणी की जगह विकलांग श्रेणी लिख देने की गलती हो जाए तो इसे दूर करने के लिए उसे ऑनलाइन करने की निर्धारित अंतिम तिथि से पहले पुन: पंजीकरण कराकर फिर से फीस जमा कर नया आवेदन फॉर्म भरना होगा। ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी के पुराने आवेदन पत्र को निरस्त कर केवल अंतिम आवेदन पत्र ही मंजूर होगा। नाम और सामान्य की जगह विकलांग श्रेणी की गलती के अलावा अभ्यर्थी यदि फॉर्म भरकर जमा करने की अंतिम तिथि के बाद भी आवेदन में की गई किसी और त्रुटि को सुधारना चाहता हो तो वह नि:शुल्क ऐसा कर सकेगा। नि:शुल्क संशोधन की प्रक्रिया आवेदन की अंतिम तिथि के दो दिन बाद शुरू होगी और 10 दिनों तक चलेगी। के बारे में विस्तृत जानकारी वेबसाइट 666.4स्रङ्गं2्रङ्घी4िङ्गं1.ि¬5.्रल्ल से प्राप्त की जा सकती है। 1जागरण ब्यूरो, लखनऊ : में अभ्यर्थियों के लिए सिर्फ अपने गृह जिले में ऑनलाइन आवेदन और चयन की बाध्यता नहीं होगी। अभ्यर्थी प्रदेश के किसी भी जिले में आवेदन कर सकेंगे। की प्राविजनल अनंतिम चयन सूची की कट ऑफ मेरिट में आने वाले अभ्यर्थी चयन के लिए 10 जिलों का विकल्प दे सकेंगे। वहीं ऑनलाइन आवेदन में गलती होने पर अभ्यर्थियों को उस त्रुटि को सुधारने का मौका भी दिया जाएगा।1 में चयन के लिए सोमवार को शासनादेश जारी कर दिया गया है जबकि विज्ञप्ति मंगलवार को प्रकाशित होगी। शासनादेश के जरिये उन जिलों के अभ्यर्थियों के साथ न्याय करने की कोशिश की गई है जिनमें बीटीसी की सीटें कम हैं। इसलिए सिर्फ गृह जिले में ही आवेदन और चयन की बाध्यता खत्म कर दी गई है। में चयन के लिए हाईस्कूल, इंटरमीडिएट व स्नातक परीक्षाओं के प्राप्तांक प्रतिशत के योग के आधार पर गुणांक का आगणन करते हुए श्रेणीवार मेरिट सूची तैयार की जाएगी। कट ऑफ मेरिट में आने वाले अभ्यर्थियों अधिकतम 10 जिलों के लिए अपना विकल्प भर सकेंगे। अभ्यर्थियों से विकल्प लेने के लिए अलग से विज्ञप्ति प्रकाशित की जाएगी। ऐसे अभ्यर्थियों को विकल्प भरने का मौका देने के लिए एनआईसी वेबसाइट को एक हफ्ते के लिए फिर से खोलेगी। अभ्यर्थी द्वारा दिये गए विकल्प के जिले में स्थित डायट और सभी निजी कॉलेजों को विकल्प में शामिल मानकर नियमानुसार सीटें आवंटित की जाएंगी। सबसे पहले डायट, फिर निजी कॉलेजों की फ्री सीटें और इसके बाद पेड सीटें भरी जाएंगी। 1यदि अभ्यर्थी से ऑनलाइन आवेदन में अपना नाम या सामान्य श्रेणी की जगह विकलांग श्रेणी लिख देने की गलती हो जाए तो इसे दूर करने के लिए उसे ऑनलाइन करने की निर्धारित अंतिम तिथि से पहले पुन: पंजीकरण कराकर फिर से फीस जमा कर नया आवेदन फॉर्म भरना होगा। ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी के पुराने आवेदन पत्र को निरस्त कर केवल अंतिम आवेदन पत्र ही मंजूर होगा। नाम और सामान्य की जगह विकलांग श्रेणी की गलती के अलावा अभ्यर्थी यदि फॉर्म भरकर जमा करने की अंतिम तिथि के बाद भी आवेदन में की गई किसी और त्रुटि को सुधारना चाहता हो तो वह नि:शुल्क ऐसा कर सकेगा। नि:शुल्क संशोधन की प्रक्रिया आवेदन की अंतिम तिथि के दो दिन बाद शुरू होगी और 10 दिनों तक चलेगी। के बारे में विस्तृत जानकारी वेबसाइट 666.4स्रङ्गं2्रङ्घी4िङ्गं1.ि¬5.्रल्ल से प्राप्त की जा सकती है। 18 मेरिट : हाईस्कूल, इंटरमीडिएट व स्नातक के प्राप्तांक 1 प्रतिशत के योग के आधार पर गुणांक का आगणन 18 आयु : पहली जुलाई 2013 को 18 वर्ष से कम और 1 30 वर्ष से अधिक न हो। एससी/एसटी व ओबीसी को 1 अधिकतम आयु सीमा में पांच साल व विकलांगों को 1 15 साल की छूट18 आवेदन शुल्क : एससी/एसटी के लिए 150 रुपये 1 व अन्य के लिए 300, विकलांगों को छूट18 समय-सारिणी: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की 1 तिथि-26 जुलाई18 ई-चालान से आवेदन शुल्क जमा करने की प्रारंभिक 1 तिथि-29 जुलाई18 ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि-31 जुलाई18 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि-16 अगस्त18 ई-चालान से आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम 1 तिथि-19 अगस्त18 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि-22 अगस्त18 ऑनलाइन आवेदन में संशोधन की प्रारंभिक 1 तिथि-25 अगस्त18 ऑनलाइन आवेदन में नियमानुसार संशोधन की 1 अंतिम तिथि-एक सितंबर।



For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment