Wednesday, July 31, 2013

यूपी टीईटी का रिजल्ट 10 अगस्त के बाद

 इलाहाबाद (एसएनबी)। यूपीटीईटी-2013 का रिजल्ट 10 अगस्त के बाद आने की संभावना हैं क्योंकि परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों ने दो दर्जन से ज्यादा प्रश्नों और उनके उत्तर पर आपत्तियां उठा दी थीं और उनके उत्तर व आपत्तियां भी सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में आन लाइन दर्ज करवाया था। उन आपत्तियों का निस्तारण कर लिया गया है और रिजल्ट तैयार हो रहा है। इसमें अभी कम से कम एक हफ्ते से अधिक का समय अभी और लगेंगा। करीब सात लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने टीईटी-2013 की परीक्षा दी थी। परीक्षा दो दिन के चार सत्रों में संपन्न हुई थी। दो दर्जन से अधिक प्रश्नों और उनके कुछ उत्तर में खामियों को लेकर एक हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय उत्तर प्रदेश में आनलाइन आपत्ति दर्ज करायी थी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश इलाहाबाद श्रीमती नीना श्रीवास्तव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आपत्तियों वाले प्रश्नों और उनके उत्तरों की शिक्षाविदें से जांच करवायी। सचिव ने बताया कि टीईटी का रिजल्ट घोषित करने में अभी एक हफ्ते से अधिक समय लगेगा। रिजल्ट तैयार हो रहा है। उधर, सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के सूत्रों का कहना हैं कि जो प्रश्न या उत्तर सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से गलत होंगे उनके लिए सभी अभ्यर्थियों को समान रूप से अंक मिलेगा। आपत्तियों के निस्तारण में समय लगने से हुआ

For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment