UPTET : उच्च प्राथमिक में भर्ती का रास्ता साफ...
*रिक्तियों के 50 प्रतिशत पदों को सीधी भर्ती से भरा जाएगा..
*आवेदकों से लिया जाएगा एफिडेविड..
*शिक्षा निदेशालय में तैयार किया जा रहा शासनादेश का ड्राफ्ट..
इलाहाबाद। यूपी शिक्षक
पात्रता परीक्षा (टीइटी) 2011 देने
के बाद नियुक्ति
का इंतजार करने
वालों के लिए
राहत भरी खबर
है। बेसिक शिक्षा
परिषद उच्च प्राथमिक
कक्षाओं में खाली
पड़े विज्ञान,गणित
शिक्षकों के पदों
पर जल्द ही
नियुक्तियां करेगा। इसके लिए
सीधी भर्ती होगी।
शिक्षा निदेशालय मेंशासनादेश का
ड्राफ्ट तैयार किया जा
रहा है, जिसे
शासन के पास
भेजा जाएगा। इसमें
अगर जरूरत हुई
तो संशोधन कर
शासनादेश जारी कर
दिया जाएगा।
प्रदेश के उच्च
प्राथमिक विद्यालयों में 29,334 पद
कला और विज्ञान
के हैं, जिसमें
14,667 पद कला और
14a,667 पद विज्ञान एवं गणित
के हैं। उच्च
प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान
एवं कला के
रिक्त पदों के
50 प्रतिशत पर सीधी
भर्ती जिलेवार की
जाएगी। नवंबर 2011 में हुए
टीईटी उच्च प्राथमिक
स्तर में कुल
519665 अभ्यर्थी शामिल हुए थे,
जिसमें से 209789 उत्तीर्ण हुए
थे। तभी से
ही आवेदक भर्ती
का इंतजार कररहे
हैं। खास यह
कि इसके लिए
टीईटी 2013में होेने
वाली उच्च प्राथमिक
स्तर की परीक्षाएं
पास करने वाले
आवेदकों को भी
मौका दिया जा
रहा है। टीईटी
2013 की परीक्षाएं 27 और 28 जून को
हैं। इसके बाद
ही भर्ती की
प्रक्रिया शुरू होने
की संभावना है।
टीईटी 2011
में विवाद के
बाद सारे साक्ष्य
पुलिस के पास
हैं। पास परीक्षार्थियों
के सत्यापन के
लिए बेसिक शिक्षा
परिषद के पास
कोई साक्ष्य नहीं
है। ऐसे में
प्रक्रिया शुरू होने
पर सभी आवेदकों
से एफिडेविड लिया
जाएगा। सचिव बेसिक
शिक्षा परिषद संजय सिन्हा
का कहना है
कि एफिडेविड में
आवेदकों को यह
लिखना होगा कि
उनके द्वारा उपलब्ध
कराई गई सभी
सूचनाएं सही हैं।
उनके द्वारा उपलब्ध
कराई गई किसी
भी तरह की
सूचना में कुछ
भी गलत हुआ
तो सीधे कार्रवाई
की जाएगी।
No comments:
Post a Comment