Tuesday, June 25, 2013

UPTET 2013 : प्रवेश पत्र की जांच के बाद ही मिलेगी ओएमआर शीट

UPTET 2013 : प्रवेश पत्र की जांच के बाद ही मिलेगी ओएमआर शीट

UPTET / CTET/JEE-BEd/BTC/TGT-PGT/NET/UP CIVIL SERVICES/SSC/BANKING GOVERNMENT JOBS NEWS & UPDATES  

टीईटी-2013 में मुन्नाभाइयों को पकड़ने की कवायद
लखनऊ। आगामी 27 और 28 जून को प्रस्तावित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी)-2013 में मुन्नाभाई पर शिकंजा कसने के लिए विशेष कवायदें की जा रही हैं। परीक्षा केंद्र को 30 मिनट पूर्व ही अभ्यर्थियों के लिए खोला जाएगा। प्रवेश पत्र के आधार पर ही प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा के दौरान किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रवेश पत्र से मिलान करने के बाद ही ओएमआर शीट और प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे।
टीईटी-2013 की तैयारियों को लेकर सोमवार को राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक उमेश त्रिपाठी के साथ सभी 28 परीक्षा केंद्र बने स्कूलों के प्रधानाचार्य और पर्यवेक्षक मौजूद रहे। इस अवसर पर डीआईओएस उमेश त्रिपाठी ने बताया कि इस बार टीईटी परीक्षा में 40 अभ्यर्थियों पर दो कक्ष निरीक्षक होंगे। किसी भी कक्ष में दो से कम कक्ष निरीक्षक नहीं होंगे। 10 कक्ष निरीक्षकों पर एक सहायक कक्ष निरीक्षक नियुक्त होगा। टीईटी 2013 में राजधानी में बने 28 केंद्रों पर करीब 24,495 अभ्यर्थियों का शामिल होने प्रस्तावित है। परीक्षा 27 व 28 जून को होगी।

No comments:

Post a Comment