UPTET 2013 /STET: टीईटी में प्रतिबंधित रहेगा मोबाइल फोन
परीक्षा की तैयारियां पूरी, सचिव बेसिक ने ली पूरी जानकारी
UPTET / CTET/JEE-BEd/BTC/TGT-PGT/NET/UP CIVIL SERVICES/SSC/BANKING GOVERNMENT JOBS NEWS & UPDATES
जाब्यू, इलाहाबाद : राज्य शैक्षिक पात्रता परीक्षा (टीईटी)
की तैयारियां पूरी हो गई हैं। 27-28 जून को होने वाली इस परीक्षा की
तैयारियों के बारे में सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार ने शनिवार को पूरी
जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि परीक्षा की निगरानी के
लिए सचल दस्ते बनाए जाएं जो आकस्मिक रूप से विभिन्न केंद्रों पर पहुंचकर
निरीक्षण करें। परीक्षा में नकल को हर कीमत पर रोका जाए। केंद्रों पर मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगाया जाए।टीईटी में प्रदेश के सात लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे।
परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी जिलाधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक पर
होगी। बेसिक शिक्षा सचिव को परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की सचिव
नीना श्रीवास्तव ने बताया कि सभी जिलों में कंट्रोल रूम बनाया जाएगा, जहां
सभी सूचनाएं एकत्र होंगी
No comments:
Post a Comment