बीटीसी नए सत्र को आवेदन अगले माह

बेसिक
शिक्षा परिषद के स्कूलों में शिक्षक रखने की योग्यता स्नातक और बीटीसी है।
प्रदेश में हर साल 14,000 शिक्षक रिटायर हो रहे हैं और पौने तीन लाख के
आसपास शिक्षकों की कमी है। इसलिए राज्य सरकार चाहती है कि प्रत्येक साल
जितने शिक्षक रिटायर हो रहे हैं,
•शासनादेश इसी माह जारी करने की तैयारी
•30 हजार सीटों पर छात्रों को मिलेगा प्रवेश
उतने शिक्षक रख लिए जाएं। इसके आधार पर बीटीसी
सत्र नियमित करने की योजना है। एससीईआरटी के प्रस्ताव के मुताबिक जून के
आखिरी सप्ताह तक शासनादेश जारी कर दिया जाए। इसके बाद जुलाई से आवेदन लेने
की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए। प्रवेश प्रक्रिया अगस्त व सितंबर तक हर हाल
में पूरा कर लिया जाए और अक्तूबर से सत्र शुरू कर दिया जाए।
सात जिलों में डायट में सीटों का प्रस्तावः
एससीईआरटी
ने प्रदेश के सात जिलों श्रावस्ती, हमीरपुर, फर्रुखाबाद, अंबेडकर नगर,
बलरामपुर, संतकबीरनगर और चंदौली में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान
(डायट) में बीटीसी सीटों के लिए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई)
को प्रस्ताव भेज दिया है। प्रत्येक डायट में 200-200 सीटों का प्रस्ताव
भेजा गया है। इस हिसाब से 1400 सीटें हो जाएंगी। प्रदेश में मौजूदा समय
डायटों में बीटीसी की 10,400 सीटें हैं। एनसीटीई से मंजूरी मिलने के बाद
11,800 सीटें हो जाएंगी।
Source • अमर उजाला ब्यूरो 10-06-13, Varanasi
No comments:
Post a Comment