Saturday, May 25, 2013

जूनियर हाईस्कूल में विज्ञान- गणित के 29800 शिक्षकों की भर्ती शीघ्र!

जूनियर हाईस्कूल में विज्ञान- गणित के 29800 शिक्षकों की भर्ती शीघ्र!
भर्ती एक-दो दिन में शुरू हो जाएगी प्रक्रिया अभ्यर्थियों का टीई टी पासहोना जरूरी : सचिव....
लाहाबाद। प्रदेश के जूनियर हाईस्कूल में गणित और विज्ञान के 29,800 शिक्षकों के रिक्त पदों परभर्ती प्रक्रिया एक-दो दिनों में शुरू होने जा रही है। सचिव बेसिक शिक्षापरिषद उत्तर प्रदेश इलाहाबाद से रिक्त पदों कीपत्रावली शासन को मंजूरी के लिए गई हुई है। इसके एक-दो दिनों में मंजूरी मिलते ही रिक्त पदों पर आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी।
जूनियर हाईस्कूल में गणित और विज्ञान के शिक्षकों कीजो भर्ती शीघ्र शुरू होने जा रही है। इसमें सबसे अधिक पद बड़े जिलों में है जबकि छोटे जिलों में कम पद है। इलाहाबाद, लखनऊ, मेरठ, कानपुर, कन्नौज, मुरादाबाद,बरेली ­, गोरखपुर, फै जाबाद, वाराणसी, झांसी और मुजफ्फरनगर में अधिक रिक्त पद है। इनकी संख्या करीब 20 हजार है। जबकि कौशाम्बी, भदोही, जौनपुर, प्रतापगढ़,चंदौल ­ ­ी, सोनभद्र,संत कबीर नगर सहितअन्य जिलों में रिक्त पदोंकी संख्या बहुत कम है। इन छोटे जिलों में रिक्त पदोंकी संख्या नौ हजार से अधिक है।
बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश इलाहाबाद के सचिव संजय सिन्हा का कहना है कि जो भी अभ्यर्थी इन रिक्त पदों के लिए आनलाइन आवेदन करेंगा। उसके लिए बीएड, टीईटी पास होना जरूरीहै अन्यथा उसके आवेदन पत्रको निरस्त कर दिया जायेगा।

No comments:

Post a Comment