Tuesday, April 23, 2013

फिर बढ़ी अनुदेशक भर्ती कट ऑफ की तिथि

फिर बढ़ी अनुदेशक भर्ती कट ऑफ की तिथि Updated on: Mon, 22 Apr 2013 07:34PM (IST) जागरण संवाददाता,इलाहा बाद : अनुदेशक भर्ती कीवरिष्ठता सूची जारी करने की तिथि एक बार फिर आगे बढ़ा दी गई है। सर्व शिक्षा अभियान अपर परियोजना निदेशक मीना शर्मा के अनुसार 24 अप्रैल को प्रदेश भर के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को वरिष्ठता ऑफ का आंकड़ा कॉम्पैक्ट डिस्क (सीडी) के जरिए सौंपा जाएगा। 25 तारीख को सभी बीएसए अपने जिलोंमें वरिष्ठता सूची और कट ऑफ जारी कर देंगे। परियोजना अपर निदेशक ने बताया कि मुख्य वेबसाइटपर सभी अभ्यर्थी अपनी मेरिट जान सकेंगे। गौरतलब है कि पूर्व में 22-23अप्रैल को वरिष्ठता सूची जारी किए जाने की घोषणा की गई थी। भर्ती के समय घोषित समय सारणी के अनुसार कट ऑफ व मेरिट लिस्ट आठ अप्रैल को घोषित कर 30 अप्रैल से काउंसिलिंग शुरू कराने का लक्ष्य रखा गया था। उत्तर प्रदेश मेंसंविदा पर अनुदेशकों की भर्ती के लिए 41307 पद घोषित किए गए हैं। प्रमुख सचिवबेसिक शिक्षा सुनील कुमार की ओर से 31 जनवरी 2013 को इस संबंध में एक शासनादेश जारी किया गया था। इसमें सौ छात्र संख्या वाले उच्चप्राथमिक विद्यालयों में कला शिक्षा, शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षा और कार्यानुभव शिक्षा के अंशकालिक अनुदेशक भर्ती कीघोषणा की गई है। इसके लिए 25 फरवरी से प्रदेश भर के बीएसए ने विज्ञापन प्रकाशित करवाए थे। 21 मार्च तक आवेदन शुल्क जमा हुए और 23 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन किएगए। 30 अप्रैल को जिला चयन समिति द्वारा काउंसिलिंग, 10 मई को जिलाधिकारी सेअनुमोदन और 15 मई तक तैनाती की जानी है। तैनात किए गए अनुदेशकोंको 16 मई से 30 जून के बीच पांच-पांच दिन का प्रशिक्षणभी दिया जाएगा। एक जुलाई को सभी को तैनाती दे दी जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को उनके निवास स्थल वाले विकास खंड के विद्यालयों में ही तैनाती दी जाएगी।

No comments:

Post a Comment