Saturday, January 17, 2015

UPTET GOVERNMENT JOB- News - IGNOU AUR RAJARSHI TANDAN MUKT VIDYALAY SE B ED KARNE VAALON KE SAMBANDH MEIN AADESH JAAREE

IGNOU AUR RAJARSHI TANDAN MUKT VIDYALAY 
SE B ED KARNE VAALON KE SAMBANDH MEIN 
AADESH JAAREE



Aided School Teacher Recruitment UPTET SARKARI NAUKRI News आदेश के बाद भी नहीं शुरू हो सकी शिक्षक भर्ती

इलाहाबाद (ब्यूरो) प्रदेश के अशासकीय मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त प्राइमरी एवं जूनियर हाई स्कूलों में रिक्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों के पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के सरकार के आदेश के बाद भी निदेशक बेसिक शिक्षा की ओर से भर्ती पर रोक नहीं हटी है। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षक संघ ने प्रदेश सरकार से ठप पड़ी भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है।

JR SCHOOL TEACHER VACANCY: गणित-विज्ञान शिक्षक भर्ती : सातवीं काउंसिलिंग होगी न्यूनतम कट ऑफ पर

  • विज्ञान-गणित शिक्षकों के लिए फिर काउंसलिंग
 लखनऊ(ब्यूरो)। उच्च प्राइमरी स्कूलों में विज्ञान एवं गणित शिक्षकों के 29,334 पदों की भर्ती प्रक्रिया में छह चरणों की काउंसलिंग होने के बाद भी कई पद खाली रह गए हैं। लिहाजा अब फिर रिक्त पदों के लिए काउंसलिंग की जाएगी। 

गणित-विज्ञान शिक्षक भर्ती : सातवीं काउंसिलिंग होगी न्यूनतम कट ऑफ पर

  • विज्ञान-गणित शिक्षकों के लिए फिर काउंसलिंग
 लखनऊ(ब्यूरो)। उच्च प्राइमरी स्कूलों में विज्ञान एवं गणित शिक्षकों के 29,334 पदों की भर्ती प्रक्रिया में छह चरणों की काउंसलिंग होने के बाद भी कई पद खाली रह गए हैं। लिहाजा अब फिर रिक्त पदों के लिए काउंसलिंग की जाएगी। 
 सरकार ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा से रिक्त पदों की सूचना मांगी है। तय किया है कि आवेदन के समय जिस मेरिट पर अभ्यर्थियों को बुलाया गया था उसी आधार पर इस बार भी बुलाया जाए। बीएड की शैक्षिक मेरिट के आधार पर सामान्य वर्ग के उन अभ्यर्थियों को बुलाया जाए जिनके 50 फीसदी से ऊपर अंक हैं।
खबर साभार : अमर उजाला 

बैठक में सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने परिषदीय जूनियर हाईस्कूलों में गणित और विज्ञान शिक्षकों के 29334 पदों पर भर्ती के लिए सातवीं काउंसिलिंग कराने का निर्देश दिया। छह चरणों की काउंसिलिंग के बाद भी लगभग 2200 पद खाली हैं। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने अभ्यर्थी न मिलने का तर्क देते हुए छह चरणों की काउंसिलिंग के बाद अगले चरण की काउंसिलिंग न कराने की दलील दी। सचिव बेसिक शिक्षा ने इससे असहमति जताते हुए कहा यह तर्क तभी माना जा सकता है कि जब भर्ती की योग्यता के लिए अंकों की न्यूनतम सीमा तक कट ऑफ गिराने के बाद भी अभ्यर्थी न मिल रहे हों। गणित, विज्ञान शिक्षकों के बचे हुए पदों को भरने के लिए उन्होंने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को सातवीं काउंसिलिंग कराने और उसके लिए कट ऑफ मेरिट को भर्ती की योग्यता के लिए अंकों की न्यूनतम सीमा तक गिराने का निर्देश दिया।
खबर साभार : दैनिक जागरण

BTC COUNSELING, फरवरी के पहले सप्ताह तक विशेष कोड को करें इंतजार

मैनपुरी, भोगांव: एक साथ चल रही कई शिक्षक चयन प्रक्रिया के चलते बीटीसी प्रक्रिया से शासन ने ध्यान हटा लिया है। निजी कॉलेजों में खाली पड़ी सीटों को भरने के लिए शासन ज्यादा गंभीर नजर नहीं रहा है। दूसरे चरण की काउंसिलिंग में भाग ले चुके आवेदकों को अब विशेष कोड के लिए लंबा इंतजार करना होगा। प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया के पूर्ण होने के बाद ही शासन द्वारा बीटीसी चयन की प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए कार्रवाई शुरू की जाएगी। ऐसी स्थिति में आवेदकों को फरवरी के प्रथम सप्ताह तक विशेष कोड के लिए प्रतीरक्षारत रहना होगा।

UPTET GOVERNMENT JOB E-NEWS; शिक्षक भर्ती ः पहले नियुक्ति पत्र, बाद में स्कूल का आवंटन


लखनऊ(ब्यूरो)। प्राइमरी स्कूलों में 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के तहत 19 जनवरी से नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। 

शुक्रवार को सचिव, बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह सहमति बन गई है। इसमें कहा गया है कि नियुक्ति पत्र को चयन पत्र माना जाएगा। हालांकि स्कूलों का आवंटन बाद में किया जाएगा।

UPTET GOVERNMENT JOB E-NEWS: अभिलेख जमा करने पर आवंटित होंगे स्कूल

  • 19 को सभी को न जारी हुए तो 20 को भी दिए जाएंगे नियुक्ति पत्र
  • 27 तक स्कूलों में ग्रहण करना होगा कार्यभार
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : परिषदीय स्कूलों में 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की चयन सूची में शामिल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र तो जिलेवार पदों की संख्या के हिसाब से जारी होंगे, लेकिन कार्यभार ग्रहण करने के लिए स्कूल सिर्फ उन्हीं को आवंटित किए जाएंगे जिन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) कार्यालय में अपने शैक्षिक अभिलेख जमा किए होंगे।

UPTET NEWS BY; Rakesh Mani Tripathi

Tet sathiyo
Namaskar
Tet update
(1)-1st,2nd,3rd & 4th counseling ko milakar taiyyar ki jayegi merit list.
(2)-Tet anko k ghatate kram me tareekh 19/01/2015 ko ,pratyek zile me waha ki seats k sapex bani merit me aaye sabhi logo ko milega niyukti patr.
(3)-sabhi apne mool praman patr sambandhit DIETs se 17/01/2015 tk awsay prapt kr le.
(4)-Abhi tk prapt suchanao k vislesan k aadhar pr riktiyo ki sankhya 72825 hi hai.
(5)-Mahila purus science art aadi ka vargikaran 30/11/2011 k mool vigyapan ki bhanti yathawat rahega.
(6)-UPTET SANGHARSH MORCHA sabhi se agrah karta hai ki 19 ko chaukanna rahe tatha nazar rakhe tatha aise prtyek sandigdh vyakti ki suchana may proof sahit sirs netritav ko awagat karaye jisase bharati ki suchita ko banaye rakha ja saqe.
(7)- shixamitro/vises araxan ki awases seats ko judawane k liye morcha pratibaddh aur prayatnsheel hai.
Sabhi ko
Jay TET