इलाहाबाद :
चार महीने से
चल रही एक
लाख से अधिक
शिक्षकों की भर्ती
प्रक्रिया इसी साल
पूरी करने की
तैयारी है। भर्ती
में लगे आला
अफसर दिसंबर महीने
में अंतिम काउंसिलिंग
कराने की रूपरेखा
तय कर रहे
हैं। प्राथमिक स्कूलों
के लिए चौथी
एवं जूनियर शिक्षकों
के लिए छठी
काउंसिलिंग में ही
सारी सीटें भर
जाएं। इसी को
ध्यान में रखकर
कट ऑफ जारी
होगा।
Government Jobs, Private Jobs, Recruitment, Result, Appointment , Admission, Schools, Colleges, Coaching Institutes, Model Papers, Self Employed Tips, Uptet News, Ctet News, Jee-Bed News, Btc News, Ntt News, Ugc-Net News, Upsessb News, Upmsp News, Ssc News, Banking Job News, Railways Job News, Up Polytechnic News, Up Basic Shiksha Parishad News, Up Board News, Cbse News, Cisce News
Friday, November 21, 2014
चौथी और छठी काउंसिलिंग की बारी
खुशखबरी: एडेड स्कूलों में जल्द होंगी 7000 भर्तियां
Breaking news : LOW TET MARKS VAALON NE WRIT PETITION FILE KAR DEE HAI - BHRTEE MEIN DHANDHLEEE VA ANIYAMITTA KO LEKAR
Uptet - भर्ती
में अनियमितता से
सम्बंधित केस जिसकी
कल सुनवाई है*****
●●●●ये रिट जितेन्द्र
सिंह सेंगर का
है जो कल
21 की डेट में
लखनऊ हाई कोर्ट
के बेंच न0
8 मे लगा है।
अभी नहीं मिलेगा नियुक्ति पत्र
एससीईआरटी के निदेशक
सर्वेद्र विक्रम सिंह ने
'दैनिक जागरण' को बताया
कि प्राथमिक स्कूलों
के लिए काउंसिलिंग
करा चुके अभ्यर्थियों
को अभी नियुक्ति
पत्र देने की
कोई योजना नहीं
है। प्रक्रिया पूरी
होने के बाद
शासन की अनुमति
लेकर नियुक्ति पत्र
दिए जाएंगे। उन्होंने
तीसरे चरण की
काउंसिलिंग में आई
दिक्कतों के संबंध
में कहा कि
चौथे चरण में
ऐसा नहीं होगा।
खासकर विशेष आरक्षण
की सीटों के
लिए कट ऑफ
जारी नहीं होगा।
इस बार पहले
सूचनाएं ली जाएंगी
उसी के अनुरूप
कट ऑफ निकलेगा।
News Sabhar - Jagran
गैरहाजिरी पर बीटीसी से आधा दर्जन की विदाई
मैनपुरी, भोगांव: गुरुजी बनने की चाहत में बीटीसी प्रशिक्षण में स्थान पाने के बाद लापरवाह और गैर जिम्मेदाराना रवैया आधा दर्जन प्रशिक्षणार्थियों के लिए परेशानी का सबब बन गया। लगातार गैर हाजिर चल रहे प्रशिक्षणार्थियों को दो वर्षीय प्रशिक्षण से बेदखल कर दिया गया। डायट प्रशासन की इस कार्रवाई का असर भी नजर आने लगा है और अब प्रशिक्षण में अधिकांश प्रशिक्षणार्थी अपनी उपस्थिति को लेकर संजीदा हो गए हैं। आधा दर्जन सीटें खाली होने के बाद शासन को भी अवगत करा दिया गया है।
मांगे मनवाकर ही माने प्रतियोगी छात्र
मांगे मनवाकर ही माने प्रतियोगी छात्र
जासं, इलाहाबाद : एसएससी संघर्ष मोर्चा के अनशनकारियों ने अफसरों को घुटनों पर ला दिया। युवाओं का आमरण अनशन तब तक जारी रहा, जब तक कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के अफसरों ने सारी मांगे मान नहीं लीं। गुरुवार शाम को आंदोलन खत्म होने पर अफसरों ने राहत की सांस ली है।
शिक्षक भर्ती की घोषित हो समय सारिणी शिक्षा निदेशालय में सौंपा ज्ञापन विलंब हुआ तो 25 नवंबर से शुरू करेंगे अनशन
- शिक्षक भर्ती की घोषित हो समय सारिणी
- शिक्षा निदेशालय में सौंपा ज्ञापन
- विलंब हुआ तो 25 नवंबर से शुरू करेंगे अनशन
जासं, इलाहाबाद : शिक्षक बनने
के मुहाने पर
खड़े अभ्यर्थी अब
और इंतजार के
मूड में नहीं
हैं। वे शिक्षा
विभाग के अफसरों
पर दबाव बना
रहे हैं कि
समय सारिणी जल्द
घोषित कराई जाए।
इस संबंध में
गुरुवार को शिक्षा
निदेशालय में ज्ञापन
सौंपा गया। अल्टीमेटम
भी दिया गया
है कि यदि
विलंब हुआ तो
25 नवंबर से अनशन
शुरू करेंगे।
Thursday, November 20, 2014
Subscribe to:
Comments (Atom)
.jpg)
