- शिक्षक भर्ती की घोषित हो समय सारिणी
- शिक्षा निदेशालय में सौंपा ज्ञापन
- विलंब हुआ तो 25 नवंबर से शुरू करेंगे अनशन
जासं, इलाहाबाद : शिक्षक बनने
के मुहाने पर
खड़े अभ्यर्थी अब
और इंतजार के
मूड में नहीं
हैं। वे शिक्षा
विभाग के अफसरों
पर दबाव बना
रहे हैं कि
समय सारिणी जल्द
घोषित कराई जाए।
इस संबंध में
गुरुवार को शिक्षा
निदेशालय में ज्ञापन
सौंपा गया। अल्टीमेटम
भी दिया गया
है कि यदि
विलंब हुआ तो
25 नवंबर से अनशन
शुरू करेंगे।