Saturday, November 1, 2014

72825 शिक्षक भर्ती : विकलांग व सामान्य की एक मेरिट को चुनौती,एलटी डिग्री वाले को भी मिली अनुमति

इलाहाबाद (ब्यूरो)। हाईकोर्ट ने 72825 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए जारी चयन प्रक्रिया में एलटी डिग्री धारक छात्र विवेक चंद्रा को भी प्रक्रिया में शामिल करने का निर्देश दिया है। विवेक ने याचिका दाखिल कर कहा था कि बीएड डिग्री धारकों को काउंसलिंग में शामिल किया जा रहा है जबकि एलटी और बीएड समकक्ष डिग्रियां हैं।

कट ऑफ से कम अंक होने पर डॉक्युमेंट वापसी की विज्ञपति लोकल समाचार पत्रों में प्रकाशित


LT GRADE : 23RD DECEMBER TAK NIYUKTI, 28TH NOV KO AAYEGEE CUT-OFF MERIT


Friday, October 31, 2014

सरदार बल्लभ भाई पटेल के लिए भाजपा की रन फार यूनिटी


लौहपुरुष सरदार बल्लभ बाई पटेल की जयंती पर 31 अक्टूबर को सुबह भाजपा ने रन फार यूनिटी का आयोजन किया । पटेल पार्क से शुरू हुई रन फार यूनिटी को शहर की प्रमुख सड़को से निकाला गया| मुख्य मार्ग सरदार जी के जयकारो से गूंज उठे|
पटेल पार्क में सुबह तकरीवन सात बजे पंहुचे भाजपा नेताओ ने पहले पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया| इसके बाद सदर विधान सभा प्रभारी मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने सभी को मोदी द्वारा जारी की गयी शपथ दिलायी| कुछ समय के बाद सभी भाजपा नेताओ ने रन फार यूनिटी रेस प्रारम्भ की| रेस रेलवे रोड, नेहरु रोड, घुमना बाजार, लाल दरवाजा होते हुए स्वराज कुटीर पर समाप्त हुई| समाप्ति से पहले मेजर, डॉ रजनी सरीन, अरुण प्रकाश तिवारी(ददुआ), जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार व ब्रज किशोर सिंह किशोर ने सभा को सम्बोधित किया|
इस मौके पर इस अबसर पर मेजर सुनील दत्त ने कहा कि पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने सरदार पटेल की जयंती पर जन जन को जोड़ने के लिए मंडल स्तर पर एकता दौड़ केआयोजन का निर्णय लिया है। जो कम से कम दो किलोमीटर की है।जो हम सभी को एकता के सूत्र में बांध के रखेगी|
इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष भूदेव राजपूत, महामंत्री विमल कटियार, महामंत्री प्रदीप सक्सेना, रुपेश गुप्ता, हिमाशु गुप्ता, संजय गर्ग, युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष शिवांग रस्तोगी, महामंत्री रामबीर शुक्ला, मिडिया प्रभारी दिलीप भरद्वाज व हिजाम के जिलाध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा आदि मौजूद रहे| संचालन नगर अध्यक्ष ज्ञानेश गौड़ ने किया|

प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 में अभ्यर्थियों से प्राप्त प्रत्यावेदन/पृच्छाओं पर राज्य स्तरीय समस्या निवारण समिति द्वारा यथाशीघ्र निर्णय लेने के संबंध में पत्र



एक स्कूल में दो से अधिक आंगनबाड़ी केंद्र नहीं : सरकार ने फैसले पर सख्ती से अमल की दी हिदायत


PROF. VS NON PROF. JRT BHRTEE PAR DATE EXTEND HO GAYEE HAI,

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD
?Court No. - 59
Case :- WRIT - A No. - 39466 of 2014
Petitioner :- Satyendra Kumar Singh And 4 Others
Respondent :- State Of U.P. Thru Secy. And 3 Others
Counsel for Petitioner :- Shailendra,Vibhu Sinha
Counsel for Respondent :- C.S.C.,Abhishek Srivastava,Ashok Kumar Yadav,D.P.Rajbhar,R.P. Shukla
Hon'ble Rajan Roy,J.

RTI : आर टी आई दम तोड़ने के कगार पर

RTI : आर टी आई दम तोड़ने के कगार पर
आर टी आई दम तोड़ने के कगार पर
आर टी आई एक्ट की कोई सुध बुध नहीं
चीफ इन्फोर्मेसन कमिश्नर की भर्ती लम्बे समय से लटकी है
अगर आपको 30 दिन में जवाब नहीं मिलता और उसके बाद आप सी आई सी में कम्प्लेंट दर्ज करते हैं या फिर द्वितीय अपील दाखिल करते हैं तो
उसके बाद आपको जवाब का इतंजार के लिए साल , दो साल भी लग सकते हैं ।