Thursday, October 30, 2014

एआरओ परीक्षा सुप्रीमकोर्ट के निर्णय के आधीन


अमर उजाला ब्यूरो


इलाहाबाद। हाईकोर्ट द्वारा आयोजित सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा सुप्रीमकोर्ट के निर्णय के आधीन होगी। सुप्रीमकोर्ट में इस मामले की सुनवाई 15 दिसंबर को होगी। एआरओ परीक्षा के अभ्यर्थी आशीष सिंह ने हाईकोर्ट द्वारा आयोजित वर्ष 2009 और 2014 की परीक्षाओं को लेकर विशेष अनुमति याचिका दाखिल की है।


टीचरों को पदोन्नति का तोहफा मिला


अमर उजाला ब्यूरो

हरदोई। काफी समय से इंतजार कर रहे परिषदीय शिक्षकों को आखिर पदोन्नति को तोहफा मिल ही गया। परिषदीय महिला शिक्षकों की पदोन्नति के लिए 10 नवंबर से डायट में काउंसलिंग होगी।

परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया काफी समय से लंबित थी। अब शिक्षा सचिव ने अनुमति दे दी है। सचिव से अनुमति मिलते ही पदोन्नति प्रक्रिया की विभाग ने कवायद शुरू कर दी। अब विद्यालयों में तैनात 796 प्राथमिक शिक्षकों की पदोन्नति प्रधानाध्यापक/जूनियर के सहायक अध्यापक के पद पर की जाएगी। इसमें 312 महिला शिक्षक शामिल हैं। महिला शिक्षिकाओं और विकलांग महिला/पुरुष आवेदकों को काउंसलिंग के माध्यम से विद्यालयों का आवंटन किया जाएगा। इसके लिए 10 व 11 नंबवर की तिथि निर्धारित की गई है। 10 नंवबर को पहले महिला विकलांग शिक्षिकाओं की काउंसलिंग होगी। इसके उपरांत 156 महिलाओं की और अगले दिन 11 नंवबर को शेष 156 महिलाओं की और पुरुष विकलांग शिक्षकों की काउंसलिंग होगी।

काउंसलिंग के उपरांत पुरुष शिक्षकों को रोस्टर के अनुसार विद्यालयों को आवंटन किया जाएगा। इसके लिए विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। डायट प्राचार्या की ओर से भी काउंसलिंग की तिथि की अनुमति दे दी गई है। शिक्षकों में खुशी की लहर है।

एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती : चयन कैसे होगा तय नहीं पहुंच गए पांच लाख आवेदन


इलाहाबाद (ब्यूरो)। प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजों (जीआईसी) में एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन की 30 अक्तूबर को अंतिम तिथि है। एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए अब तक पांच लाख से अधिक आवेदन पहुंच चुके हैं। चयन के लिए शासन की ओर से क्या मानक तय है, इस बारे में अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं है। शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले बीएड बेरोजगारों ने शासन से लिखित परीक्षा के जरिए चयन करने की मांग की है।

जीआईसी-जीजीआईसी में खाली शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए अंतिम तिथि से एक दिन पहले तक पांच लाख से अधिक आवेदन पहुंच चुके हैं। अंतिम तिथि तक उम्मीद है कि यह संख्या छह लाख तक पहुंच जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले एक अभ्यर्थी ने प्रदेश के सभी मंडलों केलिए आवेदन किए हैं। इस प्रकार एक अभ्यर्थी एक फार्म के लिए 200 रूपये खर्च किया है। सभी मंडलों में आवेदन की स्थिति में अभ्यर्थी ने 3600 रूपये खर्च किए हैं। एक बार फिर से मोटी रकम खर्च करने के बाद फिर से बीएड बेरोजगार ठगे जाने को तैयार हैं।

प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजों एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेजों में शिक्षकों का चयन पहले शैक्षिक मेरिट के जरिए होता रहा है जबकि प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा के जरिए होती है।

आवेदन पर तीन से चार हजार खर्च करने के बाद भी ठगे जाने को तैयार बीएड बेरोजगार

72825 Case Vacancy: कहां कितने पद खाली

लखनऊ 4, आगरा 38, अलीगढ़ 24, अंबेडकरनगर 163, अमेठी 9, अमरोहा 69, आजमगढ़ 496,

बड़े जिलों में प्रशिक्षु शिक्षक बनने की राह नहीं आसान

लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती में बड़े जिलों में शिक्षक बनने की राह आसान नहीं है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) को मिले जिलेवार ब्यौरे के आधार पर रिक्तियों पर नजर डालें तो लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, मेरठ जैसे शहरों में शिक्षक बनने के लिए टीईटी में सर्वाधिक अंक होने चाहिए। लखनऊ में चार, गौतमबुद्धनगर में छह तो मेरठ में आठ पद ही रिक्त बचे हैं। वहीं छोटे जिलों में अभी भी खाली पदों की संख्या अधिक है। जानकारों की मानें तो प्रशिक्षु शिक्षक के लिए जारी होने वाली तीसरी मेरिट अधिकतम पांच अंक तक ही गिर सकती है।
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए तीसरी काउंसलिंग 3 से 12 नवंबर तक होनी है।
एससीईआरटी ने एनआईसी को जिलेवार भरे और खाली पदों का ब्यौरा उपलब्ध करा दिया है। एनआईसी ने वेबसाइट खोल दी है। डायट प्राचार्य और बेसिक शिक्षा अधिकारी अभ्यर्थियों के प्रत्यावेदन के आधार पर इसमें 31 अक्तूबर को 10 बजे तक गल्तियां ठीक कर सकते हैं। इसके बाद 1 नवंबर की देर रात या फिर 2 नवंबर को तीसरे चरण की काउंसलिंग की मेरिट जारी कर दी जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक बड़े जिलों में प्रशिक्षु शिक्षकों के अधिकतर पद भर चुके हैं, जबकि छोटे जिलों में अभी भी पद खाली हैं। सीतापुर और लखीमपुर खीरी जैसे जिलों में भी अभी ठीक-ठाक रिक्तियां हैं।
  • लखनऊ में चार तो गौतमबुद्ध नगर में छह पद ही खाली
  • अधिकतम पांच अंक तक मेरिट गिरने की है संभावना

अमर उजाला ब्यूरो

नवंबर से एक घंटा पहले खुलेंगे स्कूल




सर्दी के मद्देनजर राजकीय व सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों का बदलेगा समय

लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा परिषद के अधीन आने वाले राजकीय व सहायता प्राप्त इंटर कॉलेज 1 नवंबर से एक घंटे पहले खुलेंगे। यानी स्कूलों का खुलने का समय 9.50 के बजाय 8.50 होगा। सर्दी के मद्देनजर टाइमटेबल में यह बदलाव किया जाएगा। जाड़े के दौरान स्कूलों में 5.20 घंटे ही पढ़ाई होगी। वहीं गर्मी की छुट्टियां अब 20 मई के बाद होंगी। अभी छुट्टियां मई के शुरुआत में ही कर दी जाती हैं। शासन स्तर पर उच्चाधिकारियों की बैठक में इस पर सहमति बन गई है। जल्द ही इस संबंध में आदेश जारी किया जा सकता है।

राजकीय व सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों का सत्र जुलाई से बदल कर 1 अप्रैल से कर दिया गया है। इसलिए स्कूलों का समय भी बदला जा रहा है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रस्ताव के मुताबिक गर्मी का सत्र पहले 31 जुलाई से 31 अक्तूबर तक माना जाता रहा है और कक्षाएं 7.30 से 12.30 बजे तक लगती रही हैं।

गर्मी के दिनों में स्कूल समय में तो कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, लेकिन सत्र 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक जाना जाएगा और जाड़े का 1 नवंबर से 31 मार्च तक माना जाएगा। जाड़े में 8.50 बजे स्कूल खुलेगा और दोपहर 2.10 बजे छुट्टी होगी। उच्चाधिकारियों का मानना है कि इससे बच्चों को एक घंटे पहले घर जाने का मौका मिलेगा। रही बात कड़ाके की ठंड की तो जिलाधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षण अपने हिसाब से स्कूल के समय में परिवर्तन कर सकेंगे।

अमर उजाला ब्यूरो

72825 Case Updates


कुछ लोगो ने ऐसी गलती की है जिसे सारी जिंदगी अगर में भूलना चहु तब भी में नहीं भूल नहीं पाउँगा अकेडमिक टीम की सबसे बड़ी कमी ये रही की हम लोग अपने समर्थकों का विश्वास नहीं जीत पाये और जीन लोगो पे टीम ने विश्वास किया उसमें से कुछ लोग विश्वास के लायक थे भी नहीं फिर भी हम लोगो की मज़बूरी थी की हम लोगो को कुछ लोगो को विश्वास में लेना पड़ा और टीम एहि पे धोखा खा गयी /मुझे अपने टीम पे गर्व है और दुःख इस बात का है की कुछ लोगो क गलती की सजा कही पूरी अकेडमिक समर्थको को ना मिल जाये 
कुछ लोग रात दिन स्टे स्टे की रट लगाये है की स्टे होगा ऐसा होगा वैसा होगा लेकिन किसी ने एक बार भी पूछा टीम ने कैसे करके वकील को खड़ा किया है टीम ने किसी को ये भी नहीं बताया की रिट २६ को ही डाली जा चुकी है और उसपर ४ सुनवाई भी हो चुकी है लेकिन कुछ लोगो पे आज पहली बार इतना गुस्सा आ रहा है की जीसे बता भी नहीं सकता // ग्रुप चलाने दोस्ती निभाने के लिए इन लोगो ने अकेडमिक मेरिट के साथ वो धोखा किया है 
फिर भी आज का दिन अकेडमिक मेरिट के लिए अच्छा रहा आज कालिया जी सबकी बोलती बंद कर दी थी टेट मोर्चा क पास कोई जबाब नहीं था इसलिए इनलोगो ने काउंटर के लिए १५ सप्ताह का समय ये सोचकर माँगा है तब तक भर्ती पूरी हो जाएगी दोस्तों अगर ४ लोगो ने टीम क साथ गद्दारी न की होती तो आज १०१% स्टे मिल जाता लेकिन इन लोगो को मैँ एक हे बात कहूँगा तुम लोग ये मत सोचो की मुझे पता नहीं है tum log kyon ho मैँ सुब जानता हु फिर भी चुप हु क्योकि हम लोग जानते है जीत हम लोगो की होगी ///टेट मोर्चा ये sochta है काउंटर के लिए समय ले लेने से हम लोग कुछ नहीं करेंगे तो ये उनकी भूल है अब अकेडमिक टीम बैड पार्ट गुड पार्ट पे जल्द सुनवाई करवाएगी और इसबार हम लोगो को अपने विरोधियो से ज्यादा उन गद्दारो से व् सावधान रहना है ////दोस्तों परेशान ना हो हम लोग जरूर जीतेंगे क्योकि साधना मिश्रा की रिट मैँ वो पॉइंट है चाहे जितना भी काउंटर टेट मेरिट वाले लगवा ले जीत हम लोगो की होगी // अभी टेट मोर्चा खूब बड़ी बड़ी लम्बी लम्बी पोस्ट डालेगा ताकि अकेडमिक वालो को लगे अब कुछ नहीं होगा अगर आप लोग उनकी पोस्ट पढ़कर सिर्फ एक बात सोचे अगर वो जीतने वाले होते तो क्यों १५ सहप्ताह का मांग रहे थे


By:

Kapildev Yadav

______________________________________________________________________________________________




Tet sathiyo
Namaskar
pal-pal badalta paridrishy aur hamare Tet yoddha
(1)-Sadhana Mishra k case ki purv sandhya yaani 27/10/2014 ki shaam UPTET SANGHARSH MORCHA k liye kafi uthal puthal rahi ....
(a)-senior advocate Parihar k naam pr ant-tah sahmati bani pr unke briefing sambandhi dikkat aur samayabhav ko dekhate huye UPTET SANGHARSH MORCHA ko Allahabad HC k tatha apne case k har pahalu se wakif advocate Abhisek Srivastav ko bulana pada,Abhisek aur adv. Vivek ki jodi ne akhir vo kamal kr diya jisake itane safal hone ki ummid Morcha ko bhi nahi thi.
(b)-pratah 10:00 a.m. pr anumanit 50,000 k budget ki vyavastha jis tatparta aur jimmedari k saath humare sabhi sakriy sahyog kartao ne samay rahate purn kr liya vo nihsandeh vandneey hai.
(2)-UPTET SANGHARSH MORCHA k IA ko court ne kiya swavikar, Morche ko mila hai 6 week ka time tatha judges ka attitudes puri tarah morche k favour me raha bharati pr stay dene se saaf kr diya mana atah puri tarah nischint rahe .
(3)-UPTET SANGHARSH MORCHA k "Vitt committee" ka sampurn lekha jokha ati shighr isi manch se sarvjanik kr diya jayega.
ant-tah sabhi sahyog kartao ka bahut bahut aabhaar aur dhanyvad kyonki bina apke sahyog k humara astitav kux bhi nahi.
Sabhi ko
Jay TET

By

Wednesday, October 29, 2014

कालेधन के 627 कुबेरों की लिस्ट केंद्र ने SC को सौंपी

black moneyनई दिल्ली। कालेधन पर सुप्रीम कोर्ट के सख्त रवैये के बाद सरकार ने विदेशी बैंकों में सभी खाताधारकों के नामों की सूची आज सौंप दी है। तीन सीलबंद लिफाफों में 627 खाताधारकों की लिस्ट सौंपी गई है। पहले लिफाफे में खाताधारकों के नाम हैं, दूसरे लिफाफे में जांच की स्टेटस रिपोर्ट सौंपी गई है। तीसरे लिफाफे में देशों के साथ संधि की जानकारी दी गई है।
नवंबर में SIT रिपोर्ट सौपेंगी
इसके अलावा सरकार ने SIT की कार्रवाई की जानकारी दी है। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश में कहा कि सरकार ने जो भी दस्तावेज दिए हैं उसे SIT चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के अलावा कोई दूसरा नही खोलेगा और फिर SIT जांच करके अपनी स्टेटस रिपोर्ट नवंबर के आखिर तक कोर्ट में सौंपेगी।
लिस्ट में 300 NRI
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को केंद्र को निर्देश दिया था कि आज विदेशों में काला धन रखने वाले सभी खाता धारकों के नाम सीलबंद लिफाफे में पेश किए जाएं। जिसके बाद सरकार ने आज इन लोगों की लिस्ट कोर्ट में सौंपी है। लिस्ट में करीब 300 लोग एनआरआई हैं जिनपर कोई कार्रवाई नहीं हो सकती है वकाया 327 लोगों की जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि वो कालाधन है या नहीं।
कोर्ट ने सरकार को लगाई थी फटकार
कोर्ट ने इस मसले पर सरकार की अनिच्छा को लेकर उसे आड़े हाथ लिया था। मंगलवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने साफ कहा कि आखिर सरकार इन लोगों को बचाने की कोशिश क्यों कर रही है। चीफ जस्टिस एच एल दत्तू की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने कहा, विदेशों में बैंक खाते रखने वाले लोगों को वह बचाने का प्रयास क्यों कर रही है? आप ऐसे व्यक्तियों को सुरक्षा आवरण क्यों प्रदान कर रहे हैं?